अमरावती

गणपति विसर्जन शोभायात्रा के समय जानबुझकर बंद की बिजली

तत्काल संबंधित अभियंता को बर्खास्त करें

शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र
अमरावती-/ दि.16   गणपति विसर्जन के लिए निकाली गई शोभायात्रा के ऐन वक्त पर चपराशीपुरा कैम्प वडाली केंद्र के महावितरण के अभियंता ने जानबुझकर ढाई घंटे बिजली बंद की. ऐसी करतूत कर भावना दुखाने वाले अभियंता को तत्काल बर्खास्त किया जाए, ऐसी मांग को लेकर शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाया. सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि, 14 सितंबर बुधवार की रात 8 बजे सुंरदलाल चौक पर शोभायात्रा पहुंची. अचानक सुनियोजित ढंग से वडाली महावितण केंद्र कैम्प के कनिष्ठ अभियंता ने बगैर बारिश, बगैर चक्रावाती हवा के ही शोभायात्रा मार्ग की बिजली आपूर्ति बंद कर दी. जिससे असंख्य गणेश भक्तों पर अन्याय हुआ हेै. इस शोभायात्रा में सैकडों महिला, छोटे लडके-लडिकयां, युवक, युवती, वृध्द नागरिक ढाई घंटे तक अपनी जान हथेली पर लेकर रास्ता तय करते रहे. अभियंता ने षडयंत्र रचकर हजारों गणपति भक्तों की भावना को आघात पहुंचाया है. जिससे लोगों में काफी क्रोध है. उस अभियंता ने किसके आधार पर शोभायात्रा मार्ग की बिजली बंद की.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि, कितने रुपए में इसकी डिल हुई थी. अंधेरे में कोई अनहोनी होती तो, इसके लिए जिम्मेदार कौन रहता. इस बात को गंभीरता से लेते हुए उस लापरवाह अभियंता को तत्काल बर्खास्त किया जाए, ऐसी मांग करते हुए मेजर राजेंद्रसिंह बघेल, कुणाल सोनटक्के, हर्ष पाली, राजेश इंगोले, राकेश पाल, मनिष पाली, विशाल पाली, राहुल पाल, स्वाती गुप्ता, पूजा परिहार, सीमा बघेल, कविता शेंद्रे, शितल चंदेल, प्रेम पाली, खुशी बघेल, शुभम सोनटक्के, रोहित गवली, कंचन पाली, शिवाणी पाल, उमा पाल, संजय आठवले, सुधीर थोरात, राजेश सदांशिव, सुमित कलाणे, प्रकाश सरदार, संजय चव्हाण, अक्षय मोहोड, मनोज थोरात, सचिन पाटील, बाबुलाल सूर्यवंशी विरेंद्र गवली, नारायण पाली, पंकज त्रिवेदी, संतोष सरसे, सीमादेवी बघेल, योगेश ठाकरे समेत अन्य परिसरवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button