अमरावती

चिखलदरा में हल्की बारिश के साथ बिजली का तांडव

चिखलधरा दि १८ – बेमौसम बारिश के बाद पर्यटन नगरी चिखलदरा में बिजली गिरने से काफी नुकसान हुआ है,
चिखलदरा- जानकारी के मुताबिक़ चिखलदार के रिहायशी इलाके अप्पर प्लेटो में हॉटेल व्यवसायी सलीम शाह के आंगन में लगे छिंद के पेड़ पर बिजली गिरने से काफी नुकसान हुआ है जिसमे घर में लगे सभी इलेक्ट्रिक सामग्री टीवी, फ्रीज़, फैन, आदि संपूर्णत: खऱाब हो चुके है जिसका अंदाजन नुकसान एक लाख रुपये आँका गया है, शाह परिवार ने इस नैसर्गिक आपत्ति के मुआवजे की मांग प्रशासन से की है!
Back to top button