अमरावतीविदर्भ

कठोरा नाका परिसर में बिजली की आंखमिचौली

शिवसैनिकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/दि.२९ – महावितरण के शेगांव केंद्र अंतर्गत कठोरा नाका परिसर में पिछले कुछ दिनों से बिजली की आंखमिचौली शुरु है. कोरोना काल में स्कूल से कार्यालय तक सबकुछ बंद रहते समय बार-बार बिजली गुल हो जाने के कारण विद्यार्थी पालक व अन्य जनता को परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं. इस समस्या का उचित हल निकाले अन्यथा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा,ऐसी चेतावनी शिवसेना के उप शहर प्रमुख आशिष ठाकरे व्दारा दी गई और कार्यकारी अभियंता काटकर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से आशिष ठाकरे ने बताया कि पिछले कुछ माह से रंगोली लॉन, देशमुख लॉन परिसर के स्वावलंबी नगर, विजस्नेही कॉलोनी, कृष्णार्पण कॉलोनी, नवजीवन कॉलोनी, उर्वशी नगर, शुभम लेआउट, समता कॉलोनी, गिरजा कॉलोनी आदि क्षेत्र में लगातार बिजली की आंखमिचौली शुरु है. संबंधित विद्युत अभियंता से बार-बार फोन कर, प्रत्यक्ष मुलाकात कर समस्या रखी गई मगर अब तक कोई हल नहीं निकाला गया. आगामी ८ दिनों में इसका स्थायी तौर पर हल निकाला जाए, नहीं तो मजबूरी में आंदोलन छेडना पडेगा, ऐसी चेतावनी देते समय आशिष ठाकरे, शाखा प्रमुख राजेश घोंगडे, प्रकाश धर्माले, विभाग प्रमुख अमोल कंकाले, प्रफुल्ल चतुरकर, अविनाश काले, आकाश वाकोडे, अजिंक्य शेंडे, शुभम जवंजाल, शुभम तायडे समेत अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button