अमरावतीमहाराष्ट्र

अवध नगरी की तरह अंबानगरी को सजाया दीपो से

14 वर्ष का वनवास पूरा कर लौटे राम, लक्ष्मण, सीता का किया गर्मजोशी से स्वागत

* अग्रवाल जागृति महिला मंडल व सखी मंच का दीपावली मिलन समारोह रहा अभूतपूर्व
* पारंपरिक वेशभूषा के साथ विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति
अमरावती/दि.10– अमावस्या पर दीयों से पूरे संसार को रोशन कर अंधकार से उजाले की ओर मार्गक्रमण करने का त्यौहार दीपावली होता है. अग्रवाल जागृति महिला मंडल व सखी मंच द्वारा आयोजित इस दीपोत्सव से केवल अवध नगरी ही नहीं, बल्कि अंबानगरी भी रोशन हुई.
स्थानीय नेमानी इन में गुरुवार को 500 दीयों की रोशनी कर राम के संग दीपावली मिलन का त्यौहार अग्रवाल जागृति महिला मंडल व सखी मंच द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया. 5 हजार वर्ष पूर्व भगवान राम, माता सीता व भाई लक्ष्मण के साथ वनवास पर गए थे. जब वे वनवास से लौटे तो अयोध्या नगरी को अमावस्या के दिन दीयों से सजाया गया था. पूरी नगरी दीयों की जगमगाहट से रोशनी हो गई थी. इस समय सभी नगर वासियों ने उनके आगमन प्रित्यर्थ दिवाली का त्यौहार मनाया था. आज 5 हजार वर्ष बाद अयोध्या नगरी फिर से जगमगाई है. दीप उत्सव की रोशनी सारे देश में दीपावली मनाई है. इस उत्सव का महत्व समझाते हुए अग्रवाल जागृति महिला मंडल व सखी मंच ने संक्षिप्त में रामायण के हर पहलुओं को नृत्य नाटिका द्वारा दर्शाने का प्रयास कर जीवंत झांकी तैयार की. जन्म से लेकर गुरुकुल शिक्षा, वाटिका मिलन, गौरी पूजन, सीता स्वयंवर, वनवास गमन कर अयोध्या लौटे राम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जैसे प्रसंगो को वर्णित किया. राम की भूमिका में प्रीति सराफ, लक्ष्मण की भूमिका निकिता अग्रवाल, सीता की भूमिका में विशाखा अग्रवाल और हनुमान की भूमिका बाल दवे ने साकार की. स्वयंवर में राजा की भूमिका अंजू सलामपुरिया, मंजू मालेगांवकर, सुधा खेतान, पूनम अग्रवाल, सारिका पसारी ने निभाई. स्पर्धा की जिम्मेदारी सरिता केडिया ने संभाली. विजेता सुचिता दलाल, निना केडिया, प्रतिति अग्रवाल, मंजू अग्रवाल रही. नृत्य अनुश्री लोया, नितिशा केडिया, नीशा अग्रवाल, शिल्पा दवे, दीशा अग्रवाल, श्रद्धा चौधरी, स्मीता मोदी ने प्रस्तुत किए. शहर में पहली बार आयोजित इस अनोखे दिवाली मिलन समारोह में सुंदर फूलों की रंगोली मीना केडिया, पायल केडिया, मंजू धामोरीकर ने साकार की. प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रुप में राजश्री अग्रवाल, कुसूम अग्रवाल, संध्या चूडीवाला, मंजू चूडीवाला, रेणू अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सारिका पसारी, स्मीता मोदी, शीतल अग्रवाल, श्रद्धा चौधरी, दीशा अग्रवाल, विशाखा अग्रवाल, निकिता झुनझुनवाला, शिल्पा नरेडी, खुशबू चूडीवाला, पूनम अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सुधा खेतान, प्रियंका दिवानका ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम में अग्रवाल जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ. माधुरी छावछरिया, सचिव अनिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीमा गणेडीवाल, सखी मंच अध्यक्ष चंचल जालान, सचिव भारती अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीमा अग्रवाल, जनसंपर्क प्रमुख अनुश्री लोया, पायल केडिया व प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयास किए. कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, विजय अग्रवाल, नरेंद्र छावछरिया, अशोक अग्रवाल, गिरीश जालान, अवध अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, महेंद्र खंडेतोडे, मित चौधरी, कुणाल अग्रवाल, गायत्री बगडिया, मीना रमेश केडिया, कांता अग्रवाल, प्रतिति अग्रवाल, कुसूम केडिया, मीरा अग्रवाल, सुनिता अग्रवाल, सरला अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, मंजू ककरानिया, समता केडिया, मनिषा ककरानिया, संगीता ककरानिया, संगीता धामोरिया, सुनीता भारतीय, उर्मिला नरेडी, सुनीता गोयल, सीमा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, संगीता विजय अग्रवाल, विमल केडिया, सावित्री जालान, सावित्री मित्तल, कमला रोहिताश, सुचिता दलाल, पायल केडिया, पारुल अग्रवाल, वर्षा जालान, साची नांगलिया, श्वेता केडिया, श्वेता नांगलिया, रुची ककरानिया, तरुलता अग्रवाल, रश्मी अग्रवाल रिद्धीमा लोया, विजयलक्ष्मी अग्रवाल, अपर्णा अग्रवाल, सरिता गोयनका, मीना अग्रवाल, समता केडिया, कविता चौधरी, श्रद्धा चौधरी, अदिती केडिया, उर्मिला केडिया, निकिता गोयनका, निशा अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, निधि केडिया, रमा नांगलिया, सारिका लोया, मंजू अग्रवाल, मंजू ककरानिया, स्मीता अग्रवाल नीता केडिया, शिल्पा अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, जागृति अग्रवाल सहित सैकडों समाज की महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button