अमरावतीमहाराष्ट्र

हर साल की तरह इस साल भी लडकियों ने बाजी मारी

अमरावती/दि.7-नतीजों में हर साल की तरह इस साल भी लडकियों ने बाजी मारी है. 94.58 फीसदी लडकियां और 89.51 फीसदी लडके पास हुए हैं. 154 विषयों में से 37 विषयों का परिणाम 100 प्रतिशत, 22 हजार 317 विद्यार्थियों का 85 से 90 प्रतिशत, 46 हजार 336 विद्यार्थियों का 80 से 85 प्रतिशत रहा. जबकि 74 हजार 172 विद्यार्थियों को 75 से 80 फीसदी अंक मिले हैं. इस साल, बोर्ड ने स्पष्ट किया कि परिणाम समय पर घोषित किए गए ताकि छात्रों को जेईई और नीट जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समय मिल सके.
* नियमित विद्यार्थियों का परिणाम
-कुल नियमित छात्र : 14,27,85
-प्रविष्ठ हुए नियमित छात्र : 14,17,969
-उत्तीर्ण नियमित विद्यार्थी : 13,02,873
-उत्तीर्ण प्रतिशत 91.88
* पुन: परिक्षार्थियों का परिणाम
-पंजीकृत पुनर्परिक्षार्थी : 42,388
-परीक्षा प्रविष्ठ पुनर्परिक्षार्थी : 42,024
-उत्तीर्ण प्रतिशत : 37.65
* दिव्यांग छात्रों का परिणाम
-पंजीकृत दिव्यांग छात्र : 7,310
-प्रविष्ठ दिव्यांग छात्र: 7,258
-उत्तीर्ण दिव्यांग छात्र : 6,705
-उत्तीर्ण प्रतिशत : 92.38
* निजी छात्रों का रिजल्ट
-पंजीकृत निजी छात्र: 36,133
-परीक्षा में प्रविष्ठ हुए निजी छात्र: 35,697
-उत्तीर्ण निजी छात्र : 29,892
-उत्तीर्ण प्रतिशत : 83.73
* परिणाम की अन्य विशेषताएं
-एनसीसी, खेल, स्काउट गाइड में सहुलियत के अंक पाने वाले छात्र : 20,943
-रिजल्ट पेंडिंग रखे गए छात्र : 137
-प्रतिबंधित किए गए छात्र : 130

Back to top button