अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोकसभा की तरह विधानसभा में भी मतदान का प्रतिशत बढाने का होगा पूरा प्रयास

चुनाव को लेकर पहली पत्रवार्ता में बोले जिलाधीश सौरभ कटियार

* पुलिस विभाग के साथ मिलकर शहर सहित जिले में लगाया जाएगा तगडा बंदोबस्त
* शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराये जाने को बतायी पहली प्राथमिकता
* अमरावती व बडनेरा क्षेत्र में बढेंगे 23 मतदान केंद्र, सभी केंद्रों पर रहेगी आवश्यक सुविधा
* स्वीप अभियान के जरिए की जाएगी मतदाताओं की जनजागृति
अमरावती/दि.15 – महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराये जाने के संदर्भ में केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा किये जाते ही अमरावती जिले में चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारियां और निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आज स्थानीय जिलाधीश कार्यालय में जिला प्रशासन द्वारा एक पत्रवार्ता बुलाई गई थी. जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार के साथ जानकारी देते हुए जिलाधीश सौरभ कटियार ने बताया कि, लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा अपनी ओर से तमाम आवश्यक प्रयास किये जाएंगे. साथ ही साथ लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को पहली प्राथमिकता दी जाएगी.
आज जिलाधीश कार्यालय के सभागार में बुलाई गई पत्रवार्ता में संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि, जिले के अमरावती व बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पहले की तुलना में 23 नये मतदान केंद्र बनाये गये है. साथ ही साथ जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 2708 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया को सहज व सुचारु रखने हेतु तमाम आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है. इसके साथ ही चुनावी काल के दौरान किसी भी तरह से कोई भी व्यक्ति किसी मतदाता को लालच देते हुए प्रभावित न कर सके. इस हेतु सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में जगह-जगह पर पुलिस द्वारा कडी नाकाबंदी की जाएगी. विशेष तौर पर पडोसी राज्य मध्यप्रदेश की सीमा से सटे रहने वाले इलाकों पर खास नजर रखी जाएगी, ताकि नगद रकम व शराब सहित गिफ्ट के तौर पर बांटी जाने वाली वस्तुओं की ढुलाई को रोका जा सके.
इस पत्रवार्ता में जिलाधीश सौरभ कटियार ने बताया कि, विगत अप्रैल माह में हुए लोकसभा चुनाव के समय अमरावती संसदीय क्षेत्र में बंपर वोटींग हुई थी और पिछले चुनाव की तुलना में 3 फीसद अधिक वोट पडे थे. ऐसे में अब जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव दौरान अमरावती जिले में शतप्रतिशत वोटींग हेतु प्रयास करने के साथ ही कोशिश की जा रही है कि, कम से कम 70 फीसद वोटींग तो जरुर हो. जिसके लिए स्वीप अभियान हेतु मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने हेतु जागरुक करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही जिलाधीश सौरभ कटियार ने यह भी बताया कि, विगत लोकसभा चुनाव के समय आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कुछ मामले दर्ज हुए थे. जिनमें जांच पूरी करते हुए पुलिस विभाग द्वारा अदालत के समक्ष अपनी चार्जशीट पेश कर दी गई है और अब अदालती फैसलें के मुताबिक संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
विधानसभा चुनाव के निर्वाचन कार्यक्रम संदर्भ में जानकारी हेतु बुलाई गई पत्रवार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश सौरभ कटियार के साथ ही जीप सीईओ संजीता मोहपात्रा, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, ग्रामीण पुलिस पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवाजी शिंदे एवं निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button