अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पोस्टल और होम वोटिंग की तरह 20 को भी मतदाता बाहर निकले

जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने जिले के मतदाताओं से किया आवाहन

* पत्रकार परिषद में चुनाव के लिए प्रशासन सुसज्ज रहने की दी जानकारी
अमरावती/दि.18- विधानसभा चुनाव में पोस्टल और होम वोटिंग को जिले में मिले भारी प्रतिसाद की तरह बुधवार 20 नवंबर को होने वाले मतदान में भी जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को घर से बाहर निकलकर भारी संख्या में मतदान करने का आवाहन जिला चुनाव निर्णय अधिकारी व जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने आज सोमवार 18 नवंबर को आयोजित पत्रकार परिषद में किया.
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात रहने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या 12716 है. इनमें से 11096 यानी 87.26 मतदाताओं ने मतदान किया. अन्य 1620 कर्मचारियों का मतदान जारी है. इसी तरह होम वोटिंग में 85 वर्ष आयु के 2417 और दिव्यांग 401 ऐसे कुल 2818 मतदाताओं में से 2644 यानी 93.83 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. पोलिंग पार्टी और दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं व्दारा मिले प्रतिसाद की तरह 20 नवंबर को होने वाले मतदान में भी जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को इस बार घर से बाहर निकलकर भारी संख्या में मतदान करने का आवाहन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने पत्रकार परिषद के माध्यम से किया.
सौरभ कटियार ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में मिली अनेक शिकायतों के बाद पिछले तीन माह से प्रशासन व्दारा जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं थे, उन्हें समावेश करने और युवा मतदाताओं के बिना शामिल करने की प्रक्रिया युध्द स्तर पर की गई. साथ ही मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए लगातार जनजागृति अभियान चलाया गया. जिले में कुल 2708 मतदान केंद्र रहने वाले है. मतदाताओं की संख्या 25 लाख 46 हजार 458 है. इनमें 12 लाख 93 हजार 681 पुरुष और 12 लाख 52 हजार 680 महिला व 97 तृतीय पंथीय मतदाता है. जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र निहाय धामनगांव रेल्वे ने 378, बडनेरा 348, अमरावती 345, तिवसा 319, दर्यापुर 342, मेलघाट 356, अचलपुर 309 और मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 311 मतदान केंद्र रहने वाले है. इन आठो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 2708 मतदान केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष, प्रथम मतदान अधिकारी, व्दितीय व तृतीय मतदान अधिकारी ऐसे प्रत्येकी 2708 यानी 10832 मतदान अधिकारी रहने वाले है. इसके अलावा 1087 आरक्षित मतदान अधिकारी रखे गए है. इस तरह जिले में कुल 11919 मतदान अधिकारी और कर्मचारी रहने वाले है. इन सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है. साथ ही आठों निर्वाचन क्षेत्रों के स्ट्रांग रुम में ईवीएम मशीनों को तैयार रखा गया है. जिले के मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के बहुल इलाकों के मतदान केंद्रों पर आज यानी सोमवार 18 नवंबर को 190 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई है. अन्य पोलिंग पार्टी मंगलवार 19 नवंबर को मतदान केंद्रों की तरफ रवाना कर दी जाएगी. पत्रकार परिषद में सौरभ कटियार के अलावा पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, उपजिलाधिकारी (चुनाव विभाग) शिवाजी शिंदे उपस्थित थे.

जिले में चार मतदान केंद्र संवेदनशील
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 2708 मतदान केंद्रों में से धामनगांव रेल्वे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का कीरजावले (217) और मेलघाट के रंगुबेली(10), खामडा(18) और खोकमार (24) मतदान केंद्र संवेदनशील है. इन मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंचने के बाद वेबकास्टींग का काम मतदान पूर्ण होने के बाद पोलिंग पार्टी मतपेटियों के साथ वापस रवाना होने तक लगातार शुरू रहेंगा.

Related Articles

Back to top button