अमरावतीमहाराष्ट्र

‘लीले घोडेवाला… म्हाने दरस दिखावोजी…’

राजापेठ मंदिर में मासिक भजन संध्या जोरदार

* उत्सव समिति का सुंदर, सफल आयोजन
अमरावती/दि.5– स्थानीय श्री रामदेव बाबा उत्सव समिति, अमरावती द्वारा इस वर्ष हर माह के प्रथम रविवार को भजन अमृत का आयोजन किया जा रहा उसी श्रेणी में इस मई महीने के प्रथम रविवार को भी भजन अमृत का आयोजन स्थानीय श्री रामदेव बाबा मंदिर, राजापेठ में शाम 5 से 7 बजे तक किया गया था. जिसमें शहर के भजन प्रवाहक जय जोशी, मनमोहन जाजू, विवेक गुप्ता, रवि ओझा, डॉ. दीपक चौधरी, डॉ. सारंग तापड़िया ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. जिसमें श्री रामदेव बाबा को पूरी तरह रिझाने में उपस्थित भक्त मग्न हो गए. भजन पश्चात बाबा की आरती की गई फिर भक्तों में ठंडी छाछ का वितरण किया गया.
डॉ. सारंग तापडिया ने मरुधर में ज्योत जगाय गयो…, डॉ. दीपक चौधरी ने खम्मा खम्मा और हेलो तथा प्रसिद्ध जसगायक जय जोशी ने श्याम बाबा के भजनों से उपस्थितों को झूमने पर विवश कर दिया था. वाद्य यंत्रों की सुंदर साथ और तालमेल ने आयोजन को सफल व सुंदर बना दिया. इस आयोजन में श्याम अट्टल, विवेक गुप्ता, मनमोहन जाजू, विवेक मूंधड़ा, रवि ओझा, एड. कुशल करवा, निर्मल बजाज, सीए उज्ज्वल बजाज, योगेश करवा, रजत जाजू, अधि. आशीष बजाज, डॉ. दीपक चौधरी, नितेश भट्टड़, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, पंकज अग्रवाल, नितिन जाजू, डॉ. सारंग तापड़िया, जय जोशी, दीपेश लढ्ढा, मनीष सोमानी, दिलीप सारडा, मनोहर भूतड़ा, श्याम दम्मानी, अमित साबू, डॉ. गोकुलदास सारडा, पवन कलंत्री, विशाल लढ्ढा, संतोष राठी, संदीप व्यास, संजय गुप्ता, नटवर झवर, संजय अग्रवाल, जयंत जाजू, वीरेंद्र शर्मा, गोपाल राठी, व्यंकटेश राठी, किशोर गट्टाणी अजय राठी, पंकज गांधी, मनोज सारडा, रमेश मालानी, नंदलाल सारडा, संजय भूतड़ा, पुष्पा बजाज, कोमल सोनी, सुनीता सोनी, रचना राठी, चंदा भूतड़ा, कीर्ति चांडक, उर्मिला गांधी, मेघा चांडक, अरुणा राठी, सावित्री लढ्ढा, सुचिता भूतड़ा, सुषमा भूतड़ा, एकता लढ्ढा, निशा जाजू, संतोष सारडा, कंचन चांडक, शारदा पवार, वैशाली चांडक, रजनी राठी, स्नेहल सोमानी, सुनीता बाहेती, टीना जोशी, शीतल हेडा, शोभा हेडा, कल्पना हेडा, दिव्या मोहोकार, मंदिर प्रबंधक दीपक गाढ़वे आदि उपस्थित थे. श्री रामदेव बाबा उत्सव समिति ने यह मानस भी किया है कि प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को शाम 5 से 7 भजन करेंगे.

Back to top button