अमरावती

कुष्ठरोगी व क्षयरोगी खोज अभियान शुरू

23 लाख नागरिकों की जांच का लक्ष्य

  • 37 नये कुष्ठरोगी मिले

अमरावती/दि.12 – सक्रिय कुष्ठरोगी व क्षयरोगी खोज एवं नियमित संनियंत्रण अभियान 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव का औचित्य साधते हुए शुरू किया गया है. जिसके तहत 1 जुलाई से 31 अक्तूबर तक जिले में 23 लाख 39 हजार 588 लोगोें की स्वास्थ्य जांच करने का लक्ष्य तय किया गया है. इस अभियान के तहत अब तक 37 नये कुष्ठरोगियों की जानकारी सामने आयी है. जिनका इलाज शुरू किया गया है.
राष्ट्रीय क्षयरोग दुरीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत क्षयरोग के लक्षण रहनेवाले व्यक्तियों को खोजकर तथा संदेहित क्षयरोगियों की एक्स-रे जांच व आवश्यकता नुसार अन्य जांच करते हुए उनका इलाज किया जाता है. राष्ट्रीय कुष्ठरोग निर्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक स्थिति में ही कुष्ठरोग व क्षयरोग के संक्रमण की चेन को खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में नि:शुल्क एक्स-रे जांच, एमडीआर मरीज जांच व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है.
जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, आरोग्य सेवा (कुष्ठरोग) के सहायक संचालक डॉ. के. एस. वासनिक के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसका पहला राउंड 1 जुलाई से शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के 4 लाख 50 हजार 363 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 18 लाख 89 हजार 225 ऐसे कुल 23 लाख 39 हजार 588 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच का लक्ष्य तय किया गया है. जिसमें से अब तक 6 लाख 8 हजार 581 यानी 26.01 प्रतिशत नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है और 2 हजार 474 संदेहितों को चिन्हीत किया गया है. जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र के 28 तथा शहरी क्षेत्र के 9 ऐसे कुल 37 यानी 4.59 फीसद नये मरीज पाये गये है.

  • राज्यस्तरीय कुष्ठरोग अधिकारी (सहायक संचालक पुणे) डॉ. आर. एस. अडगीकर के मार्गदर्शन में 1 जुलाई से कुष्ठरोगी व क्षयरोगी खोज अभियान शुरू किया जा रहा है. जिसमें फिलहाल 6 लाख 8 हजार 581 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिनमें से 37 लोग कुष्ठरोगी पाये गये है. जिनका इलाज शुरू किया गया है.
    – के. एस. वासनिक
    सहायक स्वास्थ्य संचालक (कुष्ठरोग)

– 2,566 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम
इस सर्वेक्षण हेतु 2,566 आशा वर्कर्स व महिला स्वयंसेवक तथा 774 पुरूष स्वयंसेवकों द्वारा समूचे जिले में स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया जायेगा.

12 तहसीलों में दूसरा राउंड भी होगा

जिले की 14 तहसीलों में से 12 तहसीलों में 20 से अधिक कुष्ठरोगी मिलने की वजह से कुल तहसील क्षेत्रों में दुबारा स्वास्थ्य जांच सर्वेक्षण चलाया जायेगा तथा अंजनगांव सुर्जी व दर्यापुर इन दो तहसीलों में बेहद कम मरीज मिलने की वजह से इन दोनों तहसीलों में इस अभियान का एक ही राउंड होगा.

23,39,588 – कुल नागरिकों की होगी जांच
18,89,225 – ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
4,50,363 – शहरी क्षेत्र के नागरिक

Related Articles

Back to top button