एक डोर से उडाई 75 पतंग का बनाया लिम्का बुक रिकॉर्ड
पुलिस काँस्टेबल जावेद अहमद का आजादी के अमृत महोत्सव पर अनोखी पहल
अमरावती- / दि. 15 आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर शहर के सुविख्यात पतंग व्यवसायी जमील अहमद तथा शहर पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत उनके पुत्र जावेद अहमद ने एक ही डोरी में 75 पतंगों की लड़ी तैयार की, जिसे रविवार को आसमान में उड़ाकर विश्व रिकार्ड बनाया गया. एक ही डोरी में 75 पतंगों को पिरोकर सबसे बड़ी पतंग बनाने का लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड बना है. बता दे कि, साल 1996 में एक ऐसी ही पतंग उड़ाई गई थी, किंतु जावेद अहमदच उनके परिवार द्वारा बनायी गई यह पतंग विश्व की सबसे बड़ी तंग साबित हुई है.
पुलिस आयुक्तालय द्वारा 13 से 15 अगस्त तक आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत जावेद अहमद जमील अहमद (पतंगवाले) ने एक ही डोरी में बनाई 75 पतंगों को पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, उपायुक्त एम. एम. मकानदार, विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त तथा विविध अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में यह विश्व रिकार्ड डोर में उन्होंने करीब 351 पतंगें विश्वविद्यालय के मैदान से जावेद स्थापित किया. एक ही डोरी में 75 पतंग उड़ाने के विश्व रिकार्ड की सबसे बड़ी पतंग 8 बाय 6 फिट की थी. अन्य पतंगों का आकार इससे छोटा रहा. इसके अलावा सभी पतंगें को तिरंगे एक सीधी लाइन में नजर आयें, इस प्रकार से उनकी रचना की गई थी. जावेद अहमद ने अमरावती के बुक में अब तक 14 बाइ 14 फिट अलावा ठाणे, नागपुर में भी पतंग की पतंग उड़ाने का रिकार्ड दर्ज रहा. उड़ाने का रिकार्ड दर्ज किया है. एक उड़ाने का रिकार्ड अपने नाम किया है. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तैयार की गई इन पतंगों को तिरंगे के रंग में रंगा था. बता दें कि, जावेद अहमद की यह पंतग लिम्का बुक में दर्ज हुई है. लिम्का बुक में अब तक 14 बाय 14 फीट की पतंग उडाने रिकॉर्ड दर्ज रहा है. यह पंतग वर्ष 1996 में विद्यापीठ के मैदान से जावेद अहमद ने उडाई थी. उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोडकर नया रिकॉर्ड तैयार किया है