अमरावती

फायनान्स कंपनी के नाम पर 28 हजार रुपए का चुना

वसूली कर्मचारी बताकर ऐठता था रुपए

* कांतानगर परिसर की घटना
अमरावती/ दि.28– गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कांता नगर निवासी विजय संंभलकर को बजाज फायनान्स कंपनी का वसूली कर्मचारी बताते हुए आरोपी राहुल कलस्कर आये दिन किश्त की रकम लेकर जाता था. बदले में उसने कभी रसीद नहीं दी. जब बजाज फायनान्स कंपनी के कार्यालय में जाकर पता किया तो मालूम पडा कि, अब वह कर्मचारी वहां काम ही नहीं करता. अपने साथ धोखाधडी होने की बात समझ में आते ही संभलकर ने गाडगे नगर पुलिस थाने में कलस्कर के खिलाफ धोखाधडी की शिकायत दर्ज कराई.
विजय नत्थुजी संभलकर (48, रामगिरी बिल्डिंग, कांतानगर) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उन्होंने एक दुकान से 45 हजार 990 रुपए कीमत में एलइडी टीवी व मायक्रो ओवन खरीदा. उस समय बजाज फायनान्स कंपनी क्रेडिट कार्ड के रुपए भरने के लिए बजाज फायनान्स कंपनी से मेसेज आ रहे थे. उसके बाद कंपनी की ओर से आरोपी राहुल कलस्कर उनके घर आया. तब उन्होंने किश्त के 3 हजार रुपए दिये. इसके बाद 2-3 माह पश्चात आरोपी उनके यहां आया. तब उन्होंने अलग अलग किश्तों में उसे रुपए देना शुरु किया. परंतु आरोपी रुपए भरने की रसीद नहीं देता था. इसके बाद एक बार आरोपी ने तुम्हारे आरडीएल कार्ड के 17 हजार 500 रुपए भरना पडेगा, तब उन्होंने फोन पे व्दारा ऑनलाइन रुपए दिये. उसके बाद शिकायतकर्ता विजय संभलकर जयस्तंभ स्थित बजाज फायनान्स के कार्यालय में गये. वहां उन्हें बताया गया कि, राहुल कलस्कर को जनवरी 2021 को नोकरी ने निकाला गया है. तब संभलकर ने आरोपी को फोन कर रुपए की मांग की. आरोपी शिकायतकर्ता के घर आया और उसने एसडीएफसी बैंक का चेक दिया. तब उन्होंने चेक भुनाने के लिए बैंक में चेक दिया. परंतु चेक पर हस्ताक्षर गलत थे. आरोपी से बार बार रुपए के लिए फोन किये, परंतु वह टालता रहा. इस शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने राहुल कलस्कर के खिलाफ दफा 420 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button