अमरावतीमहाराष्ट्र

नारगावंडी विभागीय कार्यालय में लाइनमन दिवस

तकनीकी कर्मचारियों को किया सम्मानित

धामणगांव रेल्वे /दि.6 – नारगावंडी उपविभागीय कार्यालय में लाइनमन दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर तकनीकी कर्मचारियों के कार्यों की दखल लेकर उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार आशीष वीर ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर अमरावती ग्रामीण विभाग के उपकार्यकारी अभियंता उमेश राठोड, धामणगांव रेल्वे उपविभाग के उपकार्यकारी अभियंता राहुल उमरे, कामगार कल्याण मंडल धामणगांव के संचालक विनोद इंगले, शहर सहायक अभियंता परेश कनाते उपस्थित थे.
इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने महावितरण कंपनी के तकनीकी कर्मचारियों के कार्यों का महत्व व बिजली सुरक्षितता में तकनीकी कामों का महत्व विशद किया और उसके पश्चात धामणगांव रेल्वे उपविभाग के सभी तकनीकी कर्मचारियों का प्रशस्ती पत्र व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम के दौरान शशिकांत मते (वरिष्ठ तंत्रज्ञ, मंगरुल दस्तगीर), नीलेश सांगोले (वरिष्ठ तंत्रज्ञ, तलेगांव दशासर), धीरज पांडे (मुख्य तंत्रज्ञ, मंगरुल दस्तगीर), दीपक राउत (वरिष्ठ यंत्र चालक, मंगरुल दस्तगीर) व गौरव वानखेडे (सोलर ठेकेदार) ने अपना मनोगत व्यक्त किया.
कार्यक्रम का संचालन मंगरुल दस्तगीर के सहायक अभियंता अख्तर अजीज खान व कनिष्ठ अभियंता आकाश पंचभाई ने किया तथा आभार ग्रामीण महावितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता आशीष पवार ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने वरिष्ठ तंत्रज्ञ उमेश कांबले, सुरक्षा रक्षक शैलेश ढवले, वरिष्ठ तंत्रज्ञ प्रीतिम चांदेकर, वरिष्ठ तंत्रज्ञ सुनील पडघन, वरिष्ठ तंत्रज्ञ सुनील पीसे, यंत्र चालक सचिन खोडके, प्रशिक्षणार्थी ललिता शहाने, प्रशिक्षणार्थी अनूप सहित कर्मचारियों ने अथक प्रयास किये. कार्यक्रम में सभी तकनीकी व ठेकेदारी तौर पर कार्यरत कामगार व बिलिंग कर्मचारी तथा यंत्र चालक व सुरक्षा रक्षक उपस्थित थे.

Back to top button