जवाहरगेट सेंटर मे मनाया गया लाइनमैन दिवस
पुलिस मित्र धिरज बसेरिया ने अधिकारी, कर्मचारियों का किया सम्मान
अमरावती/ दि. 9- देश भर के लाइनमैन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिऐ केंद्र शासन द्वारा सभी विद्युत क्षेत्रों को सूचित किया है. उसी संदर्भ मे शनिवार 4 मार्च को स्थानीय जवाहर गेट सेंटर महावितरण विभाग ने लाइनमैन दिवस मनाया. इस कार्यक्रम मे मौजूद जवाहर गेट सेंटर के सभी श्रेष्ठ कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे.
जहां मुमताज अली सैय्यद, सचिन घुरडे, विशाल दडवी, प्रवीण होडकर, योगेश कथाडे, ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुऐ संबोधित किया कि, केंद्र सरकार द्धारा लिऐ गए इस निर्णय को लेकर आज सभी महावित्रण कंपनियों मे हर्ष देखा जा रहा है कई वर्षो से जनमित्र कंपनी की नीव रहे है और जनमित्र ने महावितरण कंपनी की स्थापना मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आज जनमित्र के सम्मान में 4 मार्च को लाइनमैन दिवस मनाने का निर्णय लेने पर हम केंद्र सरकार और महावितरण कंपनी का दिल से आभार व्यक्त करते है. व एक दूसरे से भेदभाव मिटाकर मिलजुल कर कार्य करेंगे, ऐसा अपने अपने संबोधन मे सेंटर के स्टाफ ने कहा वहीं मंच संचालन योगेश कठड़े और विशाल दलवी ने किया, तो सभी का आभार प्रदर्शन धनराज गवई ने किया. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता पुलिस मित्र धीरज बसेरिया ने भी जवाहर गेट सेंटर के कर्मचारियों व अधिकारियों के उत्कृष्ट कार्यशैली को देखते हुए कहा की हवा हो या बारिश हो या कितनी भी तेज धूप क्यों न हों कोई भी मौसम रहे बिजली फॉल्ट की सूचना मिलने पर तत्काल तत्परता से 24 घंटे तैनात रहनेवाले जवाहर गेट सेंटर के अधिकारी कर्मचारी अपने कर्मबल से ही क्षेत्र वासियों को त्वरित व बहेतर सेवा दे रहे है उनके उनके ऐसे जोखिम भरे हुऐ व जिम्मेदारी के साथ व निष्ठापूर्ण कार्य करने पर धिरज बसेरिया ने जवाहर गेट सेंटर विभाग का पुष्प गुच्छ देकर सभी का सम्मान किया इस अवसर पर सहायक अभियंता वीरेंद्र कालबांडे, सहायक अभियंता ट्रेनी आशु देशमुख, प्रधान तंत्रज्ञ प्रवीन होडकर, मुमताज अली सैय्यद, सचिन घुरड़े, कार्यकारी सहायक दीपक होले, अमित गुहे, आशीष दाभाड़े, योगेश कथाडे, विशाल दलवी, धनराज गवई, प्रफुल खंडारे, नितेश बैस, नईम खान नदीम खान, रिहान खान, सूरज चौहान, प्रियंका रोकड़े, निकिता बाड़े आशीष दाभाड़े, सहित सभी तंत्रज्ञ कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित थे.