अमरावती

चांदूर तहसील में 67 फिसदी मतदाता आधार से लिंक

शहरी क्षेत्र में 47.11 प्रतिशत मतदाता पहचान पत्र जुड़े

चांदूर बाजार/ दि.3 – केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के सभी 302 मतदान केंद्रों पर आधार कार्ड से मतदाता पहचान पत्र लिंक करने के लिए शिविर व जनजागृति सम्मेलन लिए गए. इसमें अचलपुर तहसील के 115 व चांदूर बाजार तहसील के 187 मतदान केंद्रों का समावेश है. बीएलओ ने घर-घर जाकर नमूना 6 व आवेदन पत्र जमा किए, चांदूर तहसील में 28 अक्टूबर तक 67.14 प्रश. मतदाता पहचान पत्र उनके आधार कार्ड से लिंक किए गए, तीन गांवों में शत-प्रतिशत तथा 7 गांवों में 95 प्रश से ज्यादा मतदाता आधार कार्ड से लिंक किए जाने की जानकारी चुनाव नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोड़ ने दी. शिविर में मतदाताओं के नमूना 6 व संकलित किए गए. अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में 281641 मतदाता हैं, उसमें से चांदूर बाजार तहसील के 158263 में से 106251 के मतदाता पहचान पत्र आधार से लिंक हर है, शेष 52012 लिंक करना बाकी है. इनका प्रतिशत 67.14 है.

ग्रामीण क्षेत्र में अच्छा प्रतिसाद
चांदूर बाजार पालिका क्षेत्र में लिंक अभियान को अल्प प्रतिसाद मिला. 17497 में से 8242 मतदाताओं का आधार से लिंकिंग होने के कारण 47.11 प्रश. लिंकिंग हुआ है. 9002 मतदाताओं के पहचान पत्र आधार से लिंक नहीं हुए हैं, ऐसी जानकारी नाव तहसीलदार प्रथमेश मोहोड़ ने दी. ग्रामीण क्षेत्र में शहर की तुलना में अच्छा प्रतिसाद मिला है. मंगलवार को पालिका सभागृह में बैठक लेकर नायब तहसीलदार ने सभी को मार्गदर्शन किया. इस समय 28 मतदाता पहचानपत्रों को आधार कार्ड से लिंक किया गया. इस बैठक में पूर्व नगरसेवक, राजनेता, पत्रकार व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सभी मतदाता नायब तहसीलदार, बीएलओ, चुनाव कर्मचारी आदि से संपर्क कर अपना मतदाता पहचान पत्र तुरंत आधार के साथ लिंक करें, ऐसा आह्वान चुनाव नायब तहसीलदार मोहोड़ ने किया है.

Related Articles

Back to top button