अमरावती

वोटर कार्ड को आधार से लिंक करना डिक्टेरशीप है

तहरीक उलमा ए हिंद संयोजक रहमत नदवी ने कहा

अमरावती/ दि.22 – वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाना यह डिक्टेरशीप है ऐसा तहरीक उलमा ए हिंद के संयोजक रहमत नदवी ने कहा. नदवी ने इसका विरोध करते हुए प्रेस विज्ञप्ती व्दारा कहा कि, कल संसद में वोटिंग बिल में संशोधन किया गया और पारित भी कर दिया गया. भाजपा व्दारा इस बिल को पास करना यानि लोगों की निजी जिंदगी में डायरेक्ट दखल देना है. अब लोगों का बायोडाटा भी सरकार के हाथ में होगा जिसे सरकार कभी भी अपने मकस्द के लिए इस्तेमाल कर सकती है.
नदवी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, इस बिल का पास हो जाना गैर संवैधानिक है. आधारकार्ड जब नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है तो फिर आधार को वोटिंग कार्ड से क्यों जोडा जा रहा है यह भी सवाल उन्होंने उपस्थित किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार देश के लोकतंत्र में दखल देकर डिक्टेरशीप कायम करने का काम करना चाहती है. आम जनता को और विपक्ष को इस बिल का विरोध करना चाहिए. तहरीक उलमा ए हिंद इस सिलसिले में बुद्धीजीव और राजनीतिक दलों से बात कर लोगों में जनजागृती का कार्य करेगा. ऐसा तहरीक उलमा ए हिंद के संयोजक रहमत नदवी ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा कहा.

Related Articles

Back to top button