अमरावती

रापनि बस के कांच तोडे

वेलकम पॉईंट की घटना,गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज

अमरावती/दि.9– स्थानिय वेलकम पॉईंट के पास अमरावती से मोर्शी की ओर जा रही रापनि बस पर कुछ अज्ञात युवाओं द्बारा पथराव किया गया. जिससे बस के कांच फूट गये. इस मामले में शिकायत मिलने पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
बता दें कि, विगत 1 माह से राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों की हडताल चल रही है. पश्चात सरकार द्बारा वेतन वृद्धि दिये जाने के चलते कई कर्मचारी काम पर लौट आये और कुछ आगारो से इक्का-दुक्का रुट पर रापनि बसों की फेरियां शुरु की गई. वहीं अधिकांश रापनि कर्मचारी अब भी हडताल पर अडे हुए है. जिससे तनाव और टकराव वाली स्थिति बनी हुई है. बुधवार की शाम करीब 7.45 बजे अमरावती बस स्थानक से रापनि बस क्रमांक एमएच-40 एन 9821 मोर्शी हेतु यात्री लेकर रवाना हुई. इस समय इस बस में 40 यात्री सवार थे. जैसे ही यह बस वेलकम पॉईंट से थोडा आगे पहुंची, तो कुछ अज्ञात युवकों ने बस के अगले हिस्से पर पथराव करना शुरु किया. जिसके चलते बस चालक ने अपनी बस को रोक दिया. किंतु पत्थरबाजी करने वाले युवक कहीं दिखाई नहीं दिये. हालांकि इस पथराव में बस के अगले हिस्से का कांच टूट गया था. इस घटना के पश्चात बस चालक तुरंत ही अपनी बस लेकर गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंचा. जहां पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही रापनि के वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई. गाडगे नगर पुलिस ने बस चालक अब्दूल हकीम अब्दूल मजीद (55, मोर्शी) की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. वहीं इस दौरान रापनि अधिकारियों ने दूसरी रापनि बस की व्यवस्था करते हुए यात्रियों को मोर्शी रवाना किया.

Related Articles

Back to top button