अमरावती

भैसदेही में शेर, तेंदूएं की हड्डियां व भालू के पंजे बरामद

मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट क्राईम सेल की मध्यप्रदेश में जोरदार कार्रवाई

  • वन्य प्राणियों के अवयव तस्करी करने वालों का पर्दाफाश

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२२ – मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट(Melghat Tiger Project) के क्राईम सेल ने मध्यप्रदेश बैतुल जिले के भैसदेही में छापामार कार्रवाई करते हुए वन्य प्राणियों के अवयव की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. टीम ने मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट में शिकार करने वालों के यहां छापामारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से शेर, तेंदुएं की हड्डियां और भालू के पंजे भी बरामद कर लिये है. यह सनसनीखेज कार्रवाई कल शुक्रवार की देर रात की गई. मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट(Melghat Tiger Project) देश के उच्च १० प्रोजेक्ट में आता है. जिसमें विभिन्न प्रजातियों के प्राणी का समावेश है, यह अमरावती जिले के लिए गौरव की भी बात है. मगर शिकारी अपनी करतूतों से बाझ नहीं आ रहे, इसके पहले भी कई शिकारियों को दबोचा गया है, लेकिन धारणी की सीमा पर मध्यप्रदेश होने के कारण तस्करों को भागने में आसानी होती है. पिछले कुछ दिनों से शिकार किये जाने की घटना को लेकर मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट क्राईम सेल की टीम शिकारियों की तलाश में थी. इस दौरान गुप्त सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश के भैसदेही शहर में शुक्रवार की शाम छापा मारा. उपवन संरक्षक विनोदकुमार खैरनार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. जिस घर में छापा मारा गया, उस घर से विभिन्न प्राणियों के अवयव बरामद हुए है. इन अवयवों की मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में तस्करी की जाती थी. वन विभाग की टीम ने तत्काल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कडी पूछताछ की है. यह कार्रवाई टायगर प्रोजेक्ट के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा क्षेत्र के संचालक श्रीनिवास रेड्डी के मार्गदर्शन में उप वनसंरक्षक मनोजकुमार खैरनार व उनकी टीम व्दारा की गई.

Related Articles

Back to top button