अमरावती

लायंस क्लब अमरावती इंद्रपुरी का सेवा सप्ताह कल से

विविध सामाजिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – अंर्तराष्ट्रीय लायंस क्लब सेवा सप्ताह अंतर्गत लायंस क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी, द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन गांधी जयंती के अवसर पर कल से किया जा रहा है. जिसमें विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया गया है. २ अक्तूबर को सुबह १० बजे कार्यक्रम संयोजक भाऊलाल इंधाने, मनोज बख्तार, नीलकंठ कात्रे के नेतृत्व में महात्मा गांधी की प्रतिमा का पूजन व साफ-सफाई अभियान के साथ-साथ मास्क का वितरण किया जाएगा.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. रामदेव सिकची, डॉ. सुभाष राठी, डॉ. विजय बख्तार उपस्थित रहेगें. दूसरे दिन सुबह १० बजे कार्यक्रम संयोजक सुनील जवाधे, मनीष टाले, विशाल हेमनानी, की अगुवाई में अजिंक्य मतिमंद विद्यालय डेंटल कॉलेज रोड यहां पर वृक्षारोपण व निधि प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें एड. विजय संगेकर के जन्मदिन पर पौधा रोपण किया जाएगा. यह कार्यक्रम रमेश असनानी, रुपाल सिंह ठाकुर, सुनील चौधरी, प्रदीप राजा की उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा.
४ अक्तूबर को इर्विन अस्पताल के ब्लडबैंक में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया है. यह आयोजन कार्यक्रम संयोजक राजेश चंदनपट, हुकुमचंद गुप्ता,प्रवीण लोया के मार्गदर्शन में किया गया है. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. गोविंंद कासट, विलास साखरे प्रमुख रुप उपस्थित रहेगें.
५ अक्तूबर को मोतिया बिंदु ऑपरेशन व नेत्र जांच शिबिर का आयोजन किया गया है. उक्त दोनो ही कार्यक्रम विलास साखरे, प्रवीण मानेकर, अजय लढ्ढा के सहयोग से किया जा रहा है. सुबह १० बजे लायंस आय अस्पताल में दोनो ही कार्यक्रम संयोजक अजय जयस्वाल, तेजवनसिंग हुडा, राम पुरसवानी के मार्गदर्शन में लिया जा रहा है. जिसमें प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. उल्लास संघई, डॉ. रवींद्र कासट, चंद्रकात पोपट उपस्थित रहेगें.
६ अक्तूबर को होमियोपैथिक औषधी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. स्थानीय सिद्धार्थ नगर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक यहां पर होमियोपैथिक औषधियों का वितरण डॉ. प्रदीप शिंगोरे, नगरसेवक तेजवानी, प्रकाश बनसोड की प्रमुख उपस्थिति में किया जाएगा. ७ अक्तूबर को रवींद्र उघडे के जन्मदिन पर स्नेहभोज का आयोजन भानाखेडा रोड स्थित वृद्धाश्रम में सुबह ११ बजे तथा दोपहर ४ बजे तुकाराम निवास वृद्धाश्रम में अल्प आहार का कार्यक्रम रखा गया है. ८ अक्तूबर को पासारकर मूक बधिर विद्यालय में साहित्य का वितरण किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button