अमरावती

लॉयन्स क्लब व्दारा जीवनोपयोगी साहित्य वितरित

आग में उध्वस्त हुए साबले परिवार को मदद

वरुड/प्रतिनिधि दि.१० – राजुरा बाजार में घर में लगी आग से उध्वस्त हुए साबले परिवार को लॉयन्स क्लब व्दारा जीवनोपयोगी साहित्य का वितरण किया गया.
जयकुमार साबले के घर सहित प्रल्हाद नर सिंगकार व विठ्ठल काकडे के मवेशियों का गोठा जलकर राख हो गया इस आग में सब कुछ गंवा चुके साबले परिवार को लॉयन्स क्लब व्दारा जीवनोपयोगी साहित्य ब्लैंकेट व किराना सामान देकर मदद की गई. इस समय तहसीलदार किशोर गावंडे ने आपूर्ति विभाग मार्फत गेहूं व चालक की मदद की. राजुरा बाजार के ग्रामपंचायत में यह मदद साहित्य वितरित किया गया. इस समय जिन दो किसानों के गोठे जल गये, उन्हें भी शासकीय स्तर पर मदद करने की जानकारी तहसीलदार गावंडे ने दी.
इस समय तहसीलदार किशोर गावंडे, जि.प. सदस्य राजेन्द्र बहुरुपी, राकां तहसील अध्यक्ष प्रमोद उर्फ बालू पाटील, आपूर्ति विभाग के प्रमोद दुधे, आशीष महल्ले, लायन्स क्लब के किशोर भोंड, प्रवीण राठी,नितिन खंडेलवाल,सरपंच निलेश धुर्वे,उपसरपंच प्रशांत बहुरुपी, ग्रापं. सदस्य मनोहर भोंडे, रविन्द्र जोगेकर गजानन दापुरकर, विकास भोंडे, राहुल श्रीराव आदि उपस्थित थे.

Back to top button