लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियर का सेवाकार्य सराहनीय
प्रांतपाल राजेन्द्र सिंह बग्गा का प्रतिपादन
* होटल ग्रांड महफिल में सम्मान समारोह का आयोजन
अमरावती/दि.28 –लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियर परिवार ने जिस प्रकार कार्य किया है, वह सराहनीय है. आनेवाले समय में क्लब द्बारा इसी प्रकार कार्य कर क्लब को दिये गये मिशन को पूरा करने का आवाहन प्रांतपाल राजेन्द्र सिंह बग्गा ने किया.
लायन्स इंटरनेशनल के प्रांत 3234 एच 1 लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम तथा लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम क्वींस को हाल ही में प्रांतपाल राजेन्द्रसिंह बग्गा ने औपचारिक भेंट दी. होटल ग्रैंड महफिल में आयोजित शानदार कार्यक्रम में प्रांतपाल के हाथों लायन्स क्लब अमरावती प्रीमियम परिवार की प्रशंसा कर उन्हें पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की शुरूआत बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग से हुई. जिसमें संपूर्ण वर्ष का लेखा जोखा प्रांतपाल महोदय के सामने रखा. तत्पश्चात लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम क्वींस की अध्यक्षा ला. सनमीत कौर बग्गा ने मंच पर उपस्थ्ति प्रांतपाल राजेन्द्र सिंह बग्गा, पूर्व मल्टिपल काउंसिल चेअरपर्सन डॉ. लक्ष्मीकांत राठी,कैबिनेट सचिव प्रदीप जायसवाल, रीजन चेअरपर्सन नितीन अग्रवाल, जोन चेअरपर्सन छाया दंडाले का अधिकारिक स्वागत किया. लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम के अध्यक्ष डॉ. योगेश झंवर ने अपने प्रास्ताविक भाषण में सालभर किए गये सामाजिक कार्यो पर रोशनी डाली.
सचिव रतनदीप सिंह बग्गा ने अपनी रिपोर्ट में 50 से ज्यादा सामाजिक कार्यो को अंजाम देने की बात कही. उन्होंने आवाहन किया कि हर एक सदस्य को अपने जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगाठ पर एक सामाजिक कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए. इस मौके पर 10 जरूरतमंद फल व्यापारियों को धूप से बचने हेतु छत्रियों का वितरण किया गया और जरूरतमंद छात्रा प्रिया मोरे को डॉ. पंकज घुडियाल की ओर से लॅपटॉप प्रदान किया गया तथा नेहा कथलकर को इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करने के लिए 15 हजार रूपये की शैक्षणिक सहायता की गई.
डॉ. लक्ष्मीकांत राठी ने अपने संबोधन में दोनों ही क्लब के पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए आगे भी इसी तरह से समाजसेवा का व्रत आगे ले जाने की अपील की. प्रांतपाल राजेन्द्रसिंह बग्गा ने मेंबरशिप में बेहतरीन कार्य करने हेतु डॉ. लक्ष्मीकांत राठी को सीनियर बिल्डर पिन तथा डॉ. निक्कू खालसा को बिल्डर पिन प्रदान कर सम्मानित किया. वही इस साल बेहतरीन कार्यो के लिए क्लब के अध्यक्ष योगेश झंवर, सचिव रतन दीप सिंह बग्गा, कोषाध्यक्ष गौरव सिसोदिया, अध्यक्ष सनमीत कौर बग्गा, सचिव डॉ. शिल्पा दारा तथा कोषाध्यक्षा कुमुदिनी ढोबले को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
उसी प्रकार सभी के लिए अच्छा कार्य करने पर आशीष पेठे, हर्षद जावरकर, गगनदीप कौर खालसा, डॉ. सरिता खत्री को विशेष पिन से नवाजा गया. वहीं संपूर्ण वर्षभर अच्छा कार्य करनेवाले सभी सदस्यों को दोनों ही अध्यक्ष द्बारा हेल्पिंग हैंड अवार्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन गगनदीप खालसा ने किया व आभार डॉ. शिल्पा दारा ने माना. कार्यक्रम में डॉ. आशीष साबू, डॉ. पंकज घुंडियाल, राजेन्द्र जाधव, दीपक असरानी, गोपाल पनपालिया, संजय देशमुख, मनोज भेंडे, रविन्द्र सिंह सलुजा, नवल उबवेजा, दिलीप पोपट, डॉ. आशीष मशानकर, डॉ. नितीन राठी, पुरूषोत्तम राठी, अरूण कालबांडे, दिलीप जीवतानी, शैलेश पटेल, महेश हेमराजानी, सारंग राउत, दीपक जाजू, अनिल ककरानिया, हैनी आरोरा, अनूप भूत, विनोद अग्रवाल, डॉ. अनुकूल पटेरिया, डॉ. सतीश गुप्ता, श्रीकांत टेकाडे, सुशील सारडा, अनिरूध्द लढ्ढा, गुरूविंदर सिंह मोगा, गिरीश खत्री, मनीष दारा, डॉ. अतुल पाटिल, हर्षद जावरकर, डॉ. धीरज सवई, डॉ. गोपाल बेलोकर, डॉ. आशीष डगवार, डॉ. अमित जाजू, शशि खत्री, ऋषभ चांडक, पंकज छाबडा, राजेन्द्र सिंह छाबडा, डॉ. रोहण देशमुख, धवल शाह, विनोद राठी, गगनदीप खालसा, डॉ. कृष्णा पटेरिया, उज्वला सारडा, डॉ. सोनाली ठाकरे, शीतल कालबांडे, जयश्री जयस्वाल उपस्थित थे.