अमरावती

लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम को 11 अवार्ड से नवाजा

बेहतरीन कार्य करनेवालों को पुरस्कृत किया गया

  • डॉ. निक्कू खालसा को 4 अवार्ड

अमरावती/दि. 2 – हाल ही में 2019-20 के प्रांतपाल जीवनचंद निर्वाण द्वारा भंडारा में प्रांतीय पुरस्कार समारोह यह अमृतमंथन का आयोजन किया. इस समारोह में शहर के सुविख्यात समाजसेवी संगठन लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम तथा लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम क्वीन्स को 11 अवार्ड से नवाजा गया. साल 2019-20 मेंं डॉ. प्रकाश कोठारी के नेतृत्व में किए गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम को प्रांत 3234 के 100 से अधिक क्लब्स मेेें बेस्ट क्लब का अवार्ड दिया गया. क्लब के तत्कालीन सचिव विनोद अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष मनीष दारा को बेस्ट सेक्रेटरी तथा बेस्ट ट्रेजरर का पुरस्कार दिया गया.
क्लब को वातावरण संवर्धन के लिए किए गये कार्यो को विशेष पुरस्कार दिया गया. तत्कालीन रीजन चेअरपर्सन डॉ. आशीष साबू को आउटस्टैडिंग रीजन चेअरपर्सन के पुरस्कार से नवाजा गया. लायंस प्रीमियम क्वीन्स की तत्कालीन सचिव सुनमीतकौर बग्गा को महिला सशक्तिकरण का प्लैटिनम पुरस्कार दिया गया.
2019-20 में जीन चेअरपर्सन का बेहतरीन कार्य करनेवाले डॉ. निक्कू खालसा को महाराष्ट्र स्तर पर मोस्ठ इंफोमेंड एंड एक्टीव लायन ऑफ मल्टीपल का गोल्ड पुरस्कार तथा बेस्ट जोन चेअरपर्सन ऑफ डिस्ट्रिक्ट के 3 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक डॉ. नवल मालु, जीवनचंद्र निर्वाण, सुनील वोरा तथा डॉ.लक्ष्मीकांत राठी की उपस्थिति में ये पुरस्कार भी वितरित किए गये. सभी विजेताओं का डॉ. लक्ष्मीकांत राठी डॉ. पंकज घुंडीयाल, राजेन्द्र जाधव, डॉ. प्रकाश कोठारी, सतवंतासिंह मोंगा, राहुल चढ्ढा, कमलेश डागा, दीपक असरानी, गोपाल पनपालिया, संजय देशमुख, मनोज भेंडे, रविन्द्र सिंह सलूजा, डॉ. सोहेल बारी, नरेन्द्र भारणी, नवल उबोवेजा, दिलीप पोपट, डॉ. आशीष मशानकर, डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. नितीन राठी, डॉ. नितिन धांडे, पुरूषोत्तम राठी, अरूण कालबांडे, दिलीप जीवतानी, शैलेश पटेल, महेश हेमराजानी, सारंग राउत, जूजर सैफी, दीपक जाजू, अनिल ककरानिया, हनी सलूजा, हैनी अरोरा, अनूप भूत, विनोद अग्रवाल, सुरेश मालवीय, प्रवीण ढवले, डॉ. अनुकूल पटेरिया, डॉ.सतीश गुप्ता, श्रीकांत टेकाडे, सुशील सारडा, अनिरूध्द लढ्ढा, गुरविंदर सिंह मोंगा, गिरीश खत्री, मनीष दारा, डॉ. अतुल पाटिल, निकुंज राजा, हर्षद जावरकर, मनोज दारोकर, डॉ. धीरज सवई , डॉ. गोपाल बेालेकर, डॉ. आशीश डगवार, डॉ. अमित जाजू, शशि खत्री, ऋषभ चांडक, छाया दंडाले, निशा भाराणी, मंजुषा जाधव, गगनदीप खालसा, डॉ. कृष्णा पटेरिया, डॉ. संध्या कोठारी, उज्वला सारडा, वर्षा तिडके, अर्चना सवाई, अरूणा औघड, डॉ. सोनाली ठाकरे, शीतल कालबांडे आदि ने सभी को शुभकामना देकर अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button