अमरावतीमहाराष्ट्र

लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम परिवार ने मनाया जन्मदिन

अमरावती/दि.22-लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम फेमिली के सदस्य और न्यू ईगल रेस्टोरेंट के संचालक रवींद्र सिंह सलूजा बिट्टू वीर को क्लब के सभी सदस्यों ने जन्मदिन की बधाई दी. इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, राजेंद्र जाधव, डॉ. निक्कू खालसा, हर्षद जावरकर, आशीष पेटे, डॉ.रोहन देशमुख, रविन्द्र सिंघ सलूजा, रतनदीप सिंघ बग्गा, गोपी भैया भामोरे, श्रीकांत टेकाडे, मनीष दारा, राज सिंघ छाबड़ा, मनीष खंडेलवाल, सारंग राऊत, अंगद देशमुख, पंजक छाबड़ा, राजेश छाबड़ा, रोहित खुराना, राहुल चड्ढा, संकेत महले, संजय देशमुख, अनिरुद्ध लड्ढा, डॉ.अमित जाजू, अरुण भाऊ, मयूर अग्रवाल, रवीश भाई, धवल शाह, ऋषभ चांडक, कौशल सारदा, और सभी लायंस क्लब प्रिमियम अमरवती के मेंबर उपस्थित थे.

Back to top button