अमरावतीमहाराष्ट्र

लायंस क्लब ऑफ प्रीमियम को मिले 6 अवॉर्ड

उत्सव मानवता का, रिश्ते और पल बनाने का’

* अक्टूबर सर्विस विक में सबसे ज्यादा गतिविधियां लेने पर सम्मान
अमरावती/दि.29– रविवार को आरोही रिसॉर्ट, लुनावत नगर, धामणगांव रेलवे में मानवता सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया. अक्तूबर सर्विस सप्ताह में 150 से ज्यादा एक्टिविटी के लिए लायंस क्लब ऑफ प्रीमियम अमरावती को 6 अवॉर्ड मिले. ‘उत्सव मानवता का, रिश्ते और पल बनाने का’ अक्तूबर सर्विस विक में लायंस क्लब ऑफ प्रीमियम अमरावती पर पुरस्कारों की बौछार हुई. सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण सेवा गतिविधि प्लेटिनम पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ सेवा गतिविधि हंगर सिल्वर अवॉर्ड, बच्चों को सर्वश्रेष्ठ सेवा गतिविधि यूनिक प्रोजेक्ट प्लैटिनम पुरस्कार, युवा विकास सेवा पुरस्कार, सेवा में एकता पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ पीआरओ पुरस्कार दिए गए. लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम द्वारा आयोजित अक्तूबर सेवा सप्ताह गतिविधियां सर्वश्रेष्ठ हुई. प्रयास मानवता की सेवा करने और सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए लायंस क्लब प्रीमियम की प्रतिबद्धता को दर्शाते है. इसमें शामिल सभी मेंबर सदस्यों का धन्यवाद. पुरस्कार समारोह की शुरुआत जिला लायंस के गवर्नर डॉ. रिपल राणे, पीएमजेएफ, एसवीडीजी विलास साखरे, अक्तूबर सेवा सप्ताह के अध्यक्ष विलास बुटाले, डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, निक्कू खालसा ने की. मंच पर अवॉर्ड लेने हेतु प्रेसिडेंट राहुल चड्ढा, सचिव ऋषभ चांडक, कोषाध्यक्ष अरुर कालबांडे, वाइस प्रेसिडेंट मनीष दारा, जॉइंट सेक्रेटरी रोहित खुराना, पीआरओ राज सिंघ छाबडा इन सभी मान्यवरों को मंच पर आमंत्रित किया गया. राहुल चड्ढा, ऋषभ चांडक, अरुण कालबांडे, राजेंद्र जाधव, गोपी भमोरे, हर्षद जवारकर, रतनदीप सिंघ बग्गा, राज सिंघ छाबडा, रोहित खुराना, मनीष दारा, रविश सरवैया, अंगद देशमुख, संजय देशमुख, अभिमन्यु राठी, गौरव सिसोदिया, कपिल खरपे, रोहित चौधरी, हैनी सिंघ अरोरा, आशीष पेटे, राम मुंडारा, सरिता खत्री, गगनदीप कौर खालसा, रीतू कौर बग्गा, पूजा भाभी, शारदा भाभी, शिल्पा दारा उपस्थित थे.

Back to top button