लायंस क्लब प्रीमियम अमरावती कार्यकारिणी की एक्टिविटी
200 पेड लगाकर मेगा पौधारोपण की गतिविधि शुरु
अमरावती/दि.13-लायंस क्लब प्रीमियम अमरावती कार्यकारिणी ओर से लायनिस्टिक वर्ष 2024-25 के लिए गतिविधियों की शुुरुआत की गई. जिसके तहत डॉक्टर्स डे, पौधारोपण उपक्रम लिया गया. हिंदू शमशान भूमि के समीप शांतिवन में 200 पौधे लगाते हुए एक मेगा पौधारोपण की शुरुआत की गई. इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्य, डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, राजेंद्र जाधव, डॉ.निक्कू खालसा,रतनदीप सिंह बग्गा, लायंस क्लब के 2024 लायंस क्लब ऑफ प्रीमियम अमरावती के 2024 के प्रेसिडेंट राहुल चड्ढा, सचिव ऋषभ चांडक, कोषाध्यक्ष अरुण कालबंदे, हर्षद जवारकर, आशीष पेटे, डॉ. रोहन देशमुख, डॉ. पंकज घुंडियाल, डॉ.विक्रम जवाहर, डॉ. आनंद काकानी, डॉ. सोहिल बारी, डॉ. नितिन राठी, डॉ.अमित जाजू, डॉ.अनुकूल पटेरिया, रवींद्र सिंघ सलूजा, गोपी भैया भामोरे, श्रीकांत टेकाडे, मनीष दारा, राज सिंघ छाबड़ा, मनीष खंडेलवाल, सारंग राऊत, अंगद देशमुख, पंकज छाबड़ा, राजेश छाबड़ा, रोहित खुराना, संकेत महले, संजय देशमुख, अनिरुद्ध लड्ढा, डॉ. अमित जाजू, मयूर अग्रवाल, धवल शाह, प्रियेश पोपट, मनोज भेलंदे, गौरव सिसोदिया, कौशल सारदा, अनुराग केला, पीयूष आडवाणी, रवीश भाई, गोविंदा केला, और सभी लायंस क्लब प्रिमियम अमरवती के मेंबर उपस्थित थे.