अमरावती

लायन्स क्लब प्रीमियम क्वीन्स की कार्यकारिणी का गठन

सनमीत कौर बग्गा प्रीमियम क्वींस की नवनिर्वाचित अध्यक्ष

  • शिल्पा दारा चुनी गई सचिव, कुमुदिनी ढोबले को बनाया गया कोषाध्यक्ष

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – शहर में लायन्स इंटरनेशनल के सबसे बड़े क्लब लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम तथा लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम क्वींस की वर्ष 2021-22 हेतु कार्यकारिणी घोषित की गई. डॉ. योगेश झंवर लायंस प्रीमियम के तथा सनमीत कौर बग्गा प्रीमियम क्वींस की अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए हैं.
सुप्रसिध्द मानसोपचार तज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत राठी के मार्गदर्शन से 2015 में लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम परिवार की स्थापना की गई थी. स्थापना से लेकर अब तक क्लब ने समाजोपयोगी कई कार्य किये हैं. लायंस इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट व मल्टीपल में क्लब को अनेक पुरस्कारों से नवाजा गया है. हाल ही में लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम क्वींस की पूर्व अध्यक्ष छाया दंडाले की अध्यक्षता में नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से सनमीत कौर बग्गा को अध्यक्ष, डॉ. शिल्पा दारा तथा कुमुदिनी ढोबले को सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया.
ज्ञात रहें कि लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम परिवार के 200 से अधिक सदस्य हैं. इनमें शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स, इंजीनियर, बिल्डर, बिजनेसमेन व समाजसेवियों का समावेश है.क्लब की ओर से कोरोना काल में गुरुव्दारा श्री गुरुसिंह सभा व्दारा चलाये जा रहे लंगर में भी योगदान दिया. इसके अलावा राजापेठ पुलिस स्टेशन, इर्विन, वृध्दाश्रम,डॉ.भिवापुरकर अंध विद्यालय में सेनिटाइजन मशीन, मास्क तथा जरुरतमंदों को अनाज का वितरण किया गया. गत वर्ष माय डे माय ट्री संकल्पना से कार्य करते हुए हरएक सदस्य को जन्मदिन पर एक पौधा भेंट कर उसका पालकत्व सौंपा गया. बीते वर्ष बेहतरीन कार्य को देखते हुए प्रांतपाल राजेन्द्रसिंह बग्गा ने इस वर्ष सतवंतसिंह मोंगा तथा छाया दंडाले की नियुक्ति झोन चेअर पर्सन पद पर की है.
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का डॉ. निक्कू खालसा, डॉ. आशीष साबू, डॉ. पंकज घुंडियाल, राजेन्द्र जाधव, डॉ. प्रकाश कोठारी, सतवंतसिंह मोंगा, डॉ. रवि खेतान, कमलेश डागा, दीपक असरानी, गोपाल पनपालिया, संजय देशमुख, मनोज भेंडे, रविन्द्र सिंह सलूजा, डॉ. सोहेल बारी, नरेन्द्र भाराणी, नवल उबोवेजा, दिलीप पोपट, डॉ. आशीष मशानकर, डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. नितिन राठी, डॉ. नितिन धांडे, पुरुषोत्तम राठी, अरुण कालबांडे, दिलीप जीवतानी, शैलेश पटेल, महेश हेमराजानी, सारंग राऊत, जूजर सैफी, दीपक जाजू, अनिल ककरानिया, हनी सलूजा, हैनी अरोरा, अनूप भूत, विनोद अग्रवाल, सुरेश मालवीय, प्रवीण ढवले, डॉ अनुकूल पटेरिया. डॉ. सतीश गुप्ता, श्रीकांत टेकाडे, सुशील सारडा, अनिरुध्द लढ्ढा, गुरुविंदरसिंह मोंगा, गिरीश खत्री, मनीष दारा, डॉ. अतुल पाटील, निकुंज राजा, हर्षद जावरकर, मनोज दारोकर, डॉ. धीरज सवई, डॉ. गोपाल बेलोकर, डॉ. आशीष डगवार, डॉ. अमित जाजू, शशि खत्री, ऋषभ चांडक, छाया दंडाले, निशा भाराणी, मंजुषा जाधव, गगनदीप खालसा, डॉ. कृष्णा पटेरिया, डॉ. संध्या कोठारी, उज्वला सारडा, रितु बग्गा,डॉ.शिल्पा दारा, वर्षा तिडके, कुमुदिनी धोबले, अर्चना सवाई, अरुणा औघड, डॉ. सोनाली ठाकरे (इंगले), शीतल कालबांडे आदि ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button