अमरावती

लायन्स इंद्रपुरी व्दारा मोक्षधाम में वृक्षारोपण

8 जिलों के करीबन 105 क्लबों ने लिया सहभाग

अमरावती/दि.29 –स्थानीय लायन्स क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी व्दारा डिस्ट्रीक्ट के गवर्नर एमजेएफ राजेन्द्रसिंह बग्गा के जन्मदिन निमित्त मेगा एक्टीविटी का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे डिस्ट्रीक्ट में गोंदिया,अमरावती, नागपुर, भंडारा,यवतमाल, चंद्रपुर, गडचिरोली, वर्धा इन सभी जिलों के करीबन 105 क्लबों व्दारा वृक्षारोपण किया गया. जिसमें लायन्स इंद्रपुरी ने सहभाग दर्शाते हुए अलग-अलग प्रभागों में वृक्षारोपण किया. इसी के तहत विलास नगर प्रभाग के मोक्षधाम में सतीश करेसिया के हाथों वृक्षारोपण किया गया. मोक्षधाम में नीम, पीपल, इमली, अशोका, मोगरा आदि के करीबन 75 पौधे लगाये गये.
इस अवसर पर चंद्रकांत मोढे,नगरसेवक सतीश करेसिया, सचिव अजय लुल्ला, कोषाध्यक्ष राजकुमार मनोजा, भाऊलाल इंधाने, पूर्व अध्यक्ष पुष्पलता इंधाने, दिलीप इंगले, प्रकाश मनोजा आदि उपस्थित थे. इस समय सतीश करेसिया का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. संचालन राजकुमार मनोजा ने किया.

Back to top button