लायन्स यंगस्टर ने जीता महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब
श्री राजस्थानी महिला मंडल का आयोजन
अमरावती / दि.१३- लायन्स यंगस्टर की टीम ने श्री राजस्थानी महिला मंडल की ओर से जारी महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन ४ का खिताब प्राप्त किया. टीम के खिलाडियों ने पनपालिया बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स की टीम को हराकर सीजन ४ की ट्रॉफी अपने नाम की. स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित दशहरा मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन ४ के सेमीफाइनल में लायन्स यंगस्टर्स, पनपालिया बिल्डर्स, मुरली टोयोटा स्टार राइडर, डॉ. पल्लवीज पिंक पैन्थर की टीमों ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी. सेमीफाइनल मुकाबले का पहला मैच लायन्स व मुरली टोयोटा के बीच खेला गया. जिसमें लायन्स ने जीत हासिल की. मेघा साहू ने १७ गेंद में ५ चौकों के साथ २९ रन बनाये. आश्विनी राठी ने ३ ओवर में १८ रन देकर १ विकेट ली. दूसरा सेमीफाइनल पनपालिया
बिल्डर्स व डॉ. पल्लवीज पिंक पैन्थर के बीच खेला गया. जिसमें पनपालिया बिल्डर्स ने जीत हासिल की. विधि नावंदे ने २७ गंदों में ५ चौके व ६ छक्के लगाकर ७३ रनों की पारी खेली. मंजू अग्रवाल ने ३ ओवर में १ मेडन व १५ रन देकर ३ विकेट लिये. सेमीफाइनल जीतकर लायन्स यंगस्टर्स व पनपालिया बिल्डर्स ने फाइनल में अपनी जगह बनायी. फाइनल मुकाबले में लायन्स यंगस्टर्स की टीम राजू बगडी स्पॉन्सर्स कैप्टन पूनम राठी, रक्षा जाजू, दीपिका बजाज, सोनल मंत्री, रोशनी सारडा, अर्चना बंग, कनक राठी, रुचि बजाज, श्वेता पनपालिया, नेहा राठी, काजल करवा, आश्विनी राठी, माधुरी सुदा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए जीत दर्ज की. इस वर्ष के सीजन पर कब्जा जमाते हुए प्रीमियर लीग की ट्रॉफी अपने नाम की. अर्चना बंग ने २७ गेंदों में ३ चौके लगाकर ३० रन बनाये. वहीं अर्चना बंग ने बेहतरीन बॉलिंग प्रदर्शन दिखाकर ३ ओवर में ७ रनों के साथ १ विकेट हासिल की. विजेता टीम को महालक्ष्मी ज्वेलर्स द्वारा प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया.
प्रशांत पनपालिया स्पॉन्सर्स पनपालिया बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स की टीम का नेतृत्व माधुरी छावछरिया ने किया. टीम में कविता नरेडी, पायल केडिया, रुपाली लढ्ढा, विधि नावंदर, नेहा चौधरी, सूरज झंवर, खुशी केडिया, मंजू धामोरिया, पूजा वर्मा, अभिलाषा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, रुचि केडिया ने अपनी टीम को जीत दिलाने अथक प्रयास
किये, किंतु सफल नहीं हो पाइर्ं. बाहेती एंटरप्राइजेस के निखिल बाहेती की ओर से उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किये गये. सीजन ४ का पहला मैच लायन्स यंगस्टर्स व मुरली टोयोटा स्टार राइडर्स के बीच खेला गया. जिसमें मुरली टोयोटा ने जीत हासिल की. राधिका सोनी ने इस मैच में १९ बॉल में ५ चौकों के साथ ३१ रन बनाये. वहीं निहारिका उपाध्याय ने २ ओवर में १० रन लेकर ३ विकेट लिये. पनपालिया बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स व डॉ. पल्लवी पिंक पैंथर के बीच हुए दूसरे मुकाबले में पनपालिया बिल्डर्स ने जीत हासिल की. दीपिका कैथवास ने १६ गेंद में ४ चौकों के साथ २७ रन बनाये. दीपिका कैथवास ने २ ओवर में १९ रन देकर दो विकेट
लिये. लायन्स यंगस्टर्स व बी. एस. मालाणी डायमंड के बीच हुए मुकाबले में लायन्स यंगस्टर ने मैच जीता. टीम की आश्विनी राठी ने २१ गेंद में ४ चौके व ४ छक्के के साथ ४६ रन बनाये. दीपिका बजाज ने ३ ओवर में २३ रनों के साथ २ विकेट लिये. मुरली टोयोटा स्टार राइडर्स व पनपालिया बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के बीच हुए चौथे मैच में पनपालिया बिल्डर्स ने जीत हासिल की. स्वाति अग्रवाल ने १४ गेंद में २ चौके, १ छक्का लगाकर २२ रनों की पारी खेली. मंजू अग्रवाल ने ३ ओवर में ५ रन देकर ३ विकेट लिये. पांचवे मैच में बी. एस. मालाणी डायमंड व ज्वेलर्स व डॉ. पल्लवी पिंक पैन्थर के बीच हुए मुकाबले में पिंक पैन्थर ने जीत हासिल की. इस मैच में मोनिका खंडेलवाल ने २८ गेंद में १२ चौके, १ छक्का के साथ ६५ रनों की पारी खेली. मोनिका खंडेलवाल ने ३ ओवर में २९ रन देकर २ विकेट हासिल किए.
इनका रहा विशेष सहयोग
श्री राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता सोनी व सचिव ज्योति पनपालिया के साथ उनकी टीम ने महिला क्रिकेट लीग सीजन ४ को सफल बनाने अथक परिश्रम किए. लीग के मुख्य प्रायोजक अनमोल बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के भिकेश मालाणी, सह प्रायोजक
फॉरनिक्स मॉल के राजेंद्र गट्टाणी का विशेष सहयोग रहा.
सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित
बेस्ट बैस्टमैन ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी मोनिका अग्रवाल को प्रदान की गई तथा बेस्ट बोलर ऑफ द टूर्नामेंट मंजू अग्रवाल, बेस्ट कीपर
की स्नेहा भंसाली, वुमन ऑफ द सीरीज का खिताब दीपिका बजाज ने हासिल किया. सभी विजेताओं को योगेश व सपना भट्टड के साथ शिव स्पोर्ट्स के अभिषेक पंजाबी की ओर से स्मृतिचिह्न प्रदान किया गया.