अमरावती

सिंचाई घोटालों में की गई लिपापोती

पूर्व मुख्य अभियंता विजय पांढरे का आरोप

मुंबई/नासिक -दि.20 सिंचाई घोटाले को लेकर जलसंसाधन विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता विजय पांढरे के बयान से एक बार फिर हडकंप मच गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, इस मामले में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लिपापोती की गई. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, सिंचाई घोटाले की प्रत्यक्ष जांच नहीं हुई.
इस मामले में तत्कालिन उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था. इस मामले में पवार को क्लिन चीट मिलने की बात कहीं जाती है, लेकिन हकीकत में 10 सालों में कोई भी जांच नहीं हुई. उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है. जब बीजेपी नेता मोहित कम्बोज ने कहा है कि, जल्द ही एक घोटोले में राकां के किसी बडे नेता को गिरफ्तार किया जा सकता है. जानकारों का कहना है कि, पांढरे के इस बयान से वर्तमान में विपक्ष के नेता अजित पवार की मुश्किले बढ सकती है.

Related Articles

Back to top button