अमरावती

ढाबों, ठेलों पर बिक रही दारू, सीपी से शिकायत

कलेक्टर और उत्पादन शुल्क विभाग से भी गुहार

अमरावती/दि.14-अमरावती बार एंड रेस्टॉरेंट असो. ने जिलाधीश, पुलिस आयुक्त और राज्य उत्पादक शुल्क विभाग से शिकायत कर ढाबों, हाथठेलों और फेरीवालों द्बारा अवैध रूप से हो रही शराब बिक्री पर तत्काल और कडी कार्रवाई करने की मांग की है. शहर और जिले में सभी ढाबों पर शराब बिक्री होने का आरोप कर एक्साइज विभाग द्बारा कार्रवाई न किए जाने की शिकायत इस निवेदन में की गई है. उसी प्रकार भातकुली थाने के तीन कर्मचारियों और एक्साइज के अधिकारी का भी इसमेेें मिलीभगत का आरोप असो. ने किया है. कर्मचारियों के नाम सागर चव्हाण, अजय तायडे, रहीम भाई और बेदरकर नाम का एक्साइज अधिकारी की शिकायत की गई है. निवेदन देते समय अध्यक्ष नितिन मोहोड, उपाध्यक्ष अनिल तरडेजा सहित अन्य उपस्थित थे.

निवेदन में कहा गया कि शहर में सडक पर खाद्य पदार्थ, चायनीज की गाडियां लगानेवाले शराब बेच रहे है. वहां शराब पीने की भी सुविधा कर देते है. एक्साइज विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता. विभाग पर पैसे खाने का आरोप असो ने खुल्लम खुल्ला लगाया है. अकोला जिले से दर्यापुर के रास्ते अवैध शराब लायी जा रही है. गांव खेडों में पहुंचाई जा रही है. भातकुली पुलिस के कर्मचारी मददगार बने हैं. अवैध शराब बिक्री के कारण अमरावती विभाग की राजस्व वसूली पर प्रचंड परिणाम होने का दावा असो. ने किया् यह भी कहा कि साढे पांच लाख रूपए फीस भरने वाले अधिकृत बार संचालकों पर आर्थिक संकट आ रहा है. कुछ होटल तडके 5 बजे तक शुरू रहते हैं. वाइन शॉप तो खुले आम रात 11.30 बजे तक बिक्री करती है. इससे होटल एंड रेस्टॉरेंट बार असो. के व्यवसाय पर असर पडा है. दो वर्षो में वाइन शॉप का सेल दोगुना से अधिक हो जाने का आरोप कर यह सभी ढाबा और अंडा गाडियों पर शराब बेची जा रही है. असो ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने अन्यथा अपने प्रतिष्ठान बंद कर उसकी चाबी कलेक्टर को सौंपने की तैयारी दशाई हैं.

Related Articles

Back to top button