अमरावती

प्रशांत नगर व गांधी चौक पर शराब जब्त

फ्रेजरपुरा व कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – स्थानीय फ्रेजरपुरा व कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर शराब की अवैध तस्करी पर रोक लगाने कार्रवाई की. फ्रेजरपुरा पुलिस ने प्रशांत नगर रोड पर वलगांव निवासी सतीश विठ्ठल श्रीवास व शंकर गुजरे इन दोनों को हिरो होन्डा पैशन-प्रो गाडी पर अंग्रेजी शराब ऑफीसर चॉईस की 96 बोतल ले जाते हुए पकडा. जब्त शराब की किमत 13 हजार 440 रुपए और गाडी मिलाकर 83 हजार 440 रुपए का माल जब्त किया है.
इसी तरह कोतवाली पुलिस ने राजकमल से गांधी चौक मार्ग पर प्रतिक प्रमोद श्रीवास (30) को होन्डा एक्टीवा गाडी पर देशी शराब की दो पेटी ले जाते हुए रंगेहाथों पकडा. उनके पास से 75 हजार 760 रुपए का माल जब्त किया है.

Back to top button