अमरावती

अमरावती शहर में आयुक्तालय क्षेत्र में बह रही शराब की बाढ

अवैध शराब विक्रेताओं पर अपराध शाखा कस रही नकेल

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.६ – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में बीते कई दिनों से शराब की बाढ बहती जा रही है. अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके अवैध शराब की बिक्री धडल्ले से हो रही है.
यहां बता दे कि स्थानीय अपराध शाखा की टीम 5 फरवरी को रात के समय गश्त लगा रही थी. इस दौरान अपराध शाखा की टीम को गुप्त सूचना मिले कि छत्रसाल नगर में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है . जिसके बाद अपराध शाखा की टीम ने छत्रसाल नगर परिसर में छापा मार कार्रवाई की. इस समय योगेश उर्फ विक्की शांताराम भालेराव (27) को हिरासत में लिया. उसके पास से 4 देशी शराब के बक्से सहित 11 हजार 520 रूपये का माल जब्त किया गया. आरोपी शराब विक्रेता के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक कैलाश पुंडकर के नेतृत्व में पुलिस हवालदार राजेन्द्र काले, पुलिस नायक दीपक सुंदरकर, सतीश देशमुख, विशाल वाकपांजर ने की.

Back to top button