दो चुनावों के चलते शराब की विक्री में तेजी
उत्पाद शुल्क विभाग के आंकडों से सामने आई जानकारी
अमरावती /दि. 8– बीते वर्ष 2024 में हुए दो बडे चुनावों में राज्य के कई व्यापारियों के लिए व्यवसाय की दिशा तय कर दी. साथ ही इन चुनावों का शराब विक्री पर काफी बडा परिणाम पडता दिखाई दिया. यद्यपि निर्वाचन काल के दौरान शराब विक्री पर हमेशा ही प्रतिबंध रहता है. परंतु चुनाव प्रचार काल के दौरान एवं चुनाव के ठिक पहले शराब की मांग व विक्री काफी अधिक बढ जाती है. जिसके चलते वर्ष 2024 में हुए लोकसभा व विधानसभा चुनाव के समय भी देशी व विदेशी शराब सहित बीयर की विक्री में अच्छी-खासी तेजी रही.
उल्लेखनीय है कि, निर्वाचन आयोग ने चुनाव के समय शराब की विक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु कई तरह के उपाय किए. जिसके तहत मतदान से पहले और मतदान वाले दिन शराब विक्री को बंद रखने का आदेश जारी किया गया. इसके बावजूद भी चोरी-छिपे तरीके से शराब आपूर्ति करने की व्यवस्था कई क्षेत्र में की गई.
* गत वर्ष की तुलना में ज्यादा बिकी शराब
वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 के दौरान देशी शराब की विक्री में 6.23 फीसद की वृद्धि हुई. वहीं विदेशी शराब की विक्री में 6.33 फीसद, बीयर की विक्री में 8.21 फीसद की गिरावट आई. जबकि वाईन की विक्री में 45.8 फीसद की वृद्धि हुई.
* निर्वाचन काल के दौरान हमेशा ही शराब की विक्री में थोडीबहुत वृद्धि होती है. लोकसभा व विधानसभा चुनाव के समय भी शराब की विक्री बढी. लोकसभा चुनाव के समय 20 करोड 98 लाख 18 हजार 671 रुपए तथा विधानसभा चुनाव के समय 70 लाख 63 हजार 871 रुपए का राजस्व आबकारी विभाग को प्राप्त हुआ.
– ज्ञानेश्वरी आहेर
अधीक्षक, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग.
* अप्रैल से नवंबर तक हुई शराब विक्री (लीटर)
शराब वर्ष 2023 वर्ष 2024
देशी दारु 1,10,86,430 1,04,36,452
विदेशी शराब 36,30,482 34,14,511
बीयर 27,58,865 25,48,771
वाईन 47,676 87,996