लॉकडाउन के डर से शराब की दुकानों पर उमडी भीड
कई वाईन शॉप पर लगी लंबी-लंबी कतारें

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – सरकार द्वारा जैसे ही सोमवार 5 अप्रैल की शाम 8 बजे से आगामी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गई, वैसे ही व्यापारियों के साथ-साथ शराब पीने के शौकीन लोगों में भी जबर्दस्त हडकंप मच गया और सोमवार को शहर की सभी वाईन शॉप पर शराब खरीदने के लिए भारी भीडभाडवाला नजारा देखा गया. कई वाईन शॉप पर तो शराब खरीदनेवालों की लंबी-लंबी कतारें भी देखी गयी और हर कोई अपना अधिक से अधिक ‘स्टॉक’ खरीदने के मुड में दिखा.
बता दें कि, कल से शहर सहित जिले में केवल जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेगी. ऐसे में अन्य दुकानों के साथ-साथ अब देशी व विदेशी शराब की दुकाने आगामी 30 अप्रैल तक पूरे समय बंद रहेगी. ऐसे में शराब पीने के शौकीन लोगों के हाल-बेहाल होना तय है. इसका नजारा इससे पहले दो बार लगाये गये लॉकडाउन काल के दौरान देखा जा चुका है. वहीं पिछले अनुभव को देखते हुए शराब पीने के शौकीन लोगोें ने सोमवार को अपने लिये जितना संभव हो, उतना ‘सोमरस’ जुटाने का प्रयास किया. जैसे-जैसे सोमवार की शाम होने लगी, वैसे-वैसे वाईन शॉप पर भीड कम होने की बजाय बढती चली गयी. यह स्थिति वाईन शॉप बंद होने के समय तक बनी रही.