* माटोडे के नेतृत्व में एक्साइज ऑफीस में आंदोलन
* कलेक्टर की गाडी फोडने की दी धमकी
अमरावती / दि.15– युवा सेना अमरावती महानगर प्रमुख राहुल माटोडे के नेतृत्व में आज दोपहर उत्पादन शुल्क विभाग कार्यालय में अधीक्षक के नाम निवेदन देकर बडनेरा रोड की सभी शराब दुकान, वाइन शॉपी रात 10.30 बजे नियमानुसार बंद कराने की मांग की. युवा सेना ने निवेदन में आरोप लगाया कि यह दुकानें रात 11.30 बजे तक शुरू रहती है. जिसके कारण झगडे टंटे होते हैं. कई बार बात बढ जाती है.
आंदोलन में सचिन ठाकरे, श्रीनिवास सरडे, नितिन ठाकरे, सुधाीर बोके, मिथुन सोलंके, शैलेश चव्हाण, राजू डाके, शिवम कुकडे, रोहित जगताप, सचिन उमक, कार्तिक गजभिए आदि अनेक का समावेश रहा. शिवसेना उबाठा गुट के युवासेना महानगर प्रमुख ने बडनेरा रोड की दारू दुकाने, वाईन शॉपी नियमानुसार समय पर बंद नहीं हुई तो कलेक्टर की गाडी फोडने की चेतावनी भी दी. युवासेना का आरोप है कि उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारियों से वाइन शॉप मालिक का आर्थिक लेना देना हैं. इन अधिकारियों पर कार्रवाई करने, अन्यथा चेहरे पर कालिख पोतने की धमकी दी.