अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गाडगे नगर थाना क्षेत्र में पकडी गई शराब की तस्करी

पुलिस के स्पेशल स्क्वॉड की कार्रवाई

अमरावती/दि.14 – स्थानीय गाडगे नगर थाना क्षेत्र में शहर पुलिस के स्पेशल स्क्वॉड द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान दुपहिया सवार युवक को लेकर संदेह होने पर उसे रोककर उससे पूछताछ की गई. साथ ही दुपहिया वाहन की तलाशी ली गई, तो यह वाहन की डिक्की में अलग-अलग कंपनियों की विदेशी शराब की बोतले मिली. जिनकी कीमत 18 हजार 385 रुपए आकी गई. ऐसे में इस शराब सहित 50 हजार रुपए मूल्य के दुपहिया वाहन को जब्त करते हुए दक्ष सोमनाथ पाल (20, विलास नगर) के खिलाफ गाडगे नगर थाने में महाराष्ट्र दारुबंदी अधिनियम की धारा 65 (ई) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर व सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा स्पेशल स्क्वॉड के प्रभारी पीआई आसाराम चोरमले के नेतृत्व में पोहेकां इशय खांडे व छोटेलाल यादव, पोकां अशीष डवले, रंजीत गावंडे, अमोल मनोहर, निवृत्ति काकड व चालक सुरज गाडे के पथक द्वारा की गई.

Back to top button