अमरावतीविदर्भ

शराब दुकान की दीवाल ढही : एक की मौत, एक गंभीर घायल

मंगरुल दस्तगीर की घटना

  • घायल पर जिला अस्पताल में इलाज जारी

धामणगांव रेलवे/दि.२४ – एक पुरानी देश शराब दुकान की दीवाल तेज बारिश के चलते ढह गई. दीवाल में दब जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. यह दिल दहला देने वाली घटना कल बुधवार की शाम ६.३० बजे मंगरुल दस्तगीर में घटी. घायल व्यक्ति पर धामणगांव के ग्रामीण अस्पताल में इलाज जारी है.
दिपक पुंडलिक शेलोकार (४०, गवंडी खर्डा) यह दीवाल के नीचे दबने के कारण मरने वाले व्यक्ति का नाम है. शंकर बाबाराव शेलके (३५, दिघी महल्ले) यह गंभीर रुप से घायल हुए युवक का नाम है. मंगरुल दस्तगीर में दिघडे नामक व्यक्ति की देशी शराब दुकान है. रोजाना की तरह कल बुधवार की शाम देशी शराब दुकान में शराब पीने वाली की भीड इकट्ठा हुई थी. इस समय तेज बारिश शुुरु थी और अचानक पुराने इमारत की एक दीवाल ढह गई. इस दीवाल में दिपक शेलोकार दब गया. बूरी तरह से घायल होने के कारण दिपक शेलोकार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि शंकर शेलके गंभीर रुप से घायल हो गया. इस घटना की बात पता चलते ही परिसर में खलबली मच गई. सूचना मिलने के बाद मंगरुल दस्तगीर पुलिस की टीम शराब दुकान पर पहूंची. पुलिस ने सबसे पहले घायल शंकर शेलके को धामणगांव रेलवे के ग्रामीण अस्पताल रवाना किया. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर दिपक शेलोकार की लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. बताया जाता है कि दिपक एक खेत में चौकीदारी का काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button