अमरावती/दि.20 – जिले में संचारबंदी जारी रहने से अवैध शराब तस्कर फिर से सक्रिय हो चुके थे, लेकिन पुलिस बंदोबस्त में व्यस्त रहने से शुक्रवार को सीपी स्क्वाड ने अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 लाख 88 हजार रुपए की अवैध देसी-विदेशी शराब जब्त कर ली.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विशेष टीम वलगांव थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दरमियान मिली गुप्त सूचना के आधार पर खारतलेगांव में छापामार कार्रवाई की गई. जहां आरोपी गोलू उर्फ गजानन ठाकरे की तलाशी लेने पर उसके पास से 2 लाख 60 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई. वहीं दूसरी घटना गाडगे नगर थाना परिसर के वलगांव मार्ग पर रजनी मंगल कार्यालय के पास बंटी उर्फ संकेत राजू फुल को दुपहिया पर अवैध शराब की तस्करी करते हुए रंगेहाथों पकडा. उसके पास से 39 हजार का माल जब्त किया गया. उसके बाद वलगांव थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास जाल बिछाते हुए आरोपी राहुल भगवंतराव तसरे, राजेश शिवप्रसाद कोठारे, हरीश विठ्ठलराव तसरे, धम्मा मिलिंद तसरे को दुपहिया सहित गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 84 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई. वहीं नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के कठोरा मार्ग पर राहुल रमेश हरणे को कब्जे में लेते हुए उसके पास से 57 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की. पुलिस ने कुल 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 3 लाख 88 हजार रुपए का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई पुलिस सीपी डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सुभाष पाटील, जहीर शेख, संदीप गावंडे, रोशन वर्हाडे, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम ने की है.