अमरावती/दि.15 – कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान अमरावती स्थित राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने अवैध शराब बिक्री के संदर्भ में तीन महिने मुहिम चलाकर पूरे 378 कार्रवाई करते हुए 260 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. आरोपी की ओर से 44 लाख 12 हजार 152 रुपए की अवैध शराब जब्त की. इस कार्रवाई की मुहिम के चलते अवैध व्यवसायियों में सनसनी मची हुई है.
तीन महिने में एक्साईज में कुल 378 केसेस कर 257 जगह छापे मारकर 260 आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा 121 शराब अड्डे यह लावारिश स्थिति में पाये गए. इन केसेस से कुल 44 लाख 12 हजार 152 रुपए की अवैध शराब जब्त की. अप्रैल महिने में 138 केसेस में 99 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 22 लाख 20 हजार 959 रुपए का माल जब्त किया हैं. उसी तरह मई महिने में 116 केसेस में 78 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 लाख 29 हजार 59 रुपए की शराब जब्त की गई. जून महिने में 124 केसेस में 83 आरोपियों को गिरफ्तार कर 9 लाख 61 हजार 334 रुपए का माल जब्त किया हैं.
एसपी कावले के मार्गदर्शन में मुहिम
अमरावती स्थित राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधिक्षक राजेश कावले के मार्गदर्शन में अवैध शराब के संदर्भ में धडाकेबाज कार्रवाई की मुहिम अमल में लायी गई. अप्रैल से जून महिने तक अवैध देशी, विदेशी और गावठी शराब की बिक्री पर यह कार्रवाई की गई.
तीन महिने की घटना
महिना केसेस आरोपी जब्त माल
अप्रैल (2021) 138 99 2220959
मई 116 78 1229859
जून 124 83 961334
कुल 378 260 4412152