* जल्द लिखाए जाएंगे बॉन्ड
* कुछ पर तडीपारी एक्शन भी
अमरावती/दि.17- खाकी की चुनाव तैयारी के विषय में अमरावती मंडल ने समय समय पर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए हैं. इसी कडी में अब मालूम हुआ हैं कि राजाश्रय और अन्य आश्रय प्राप्त 400 संगीन अपराधों में लिप्त गुंडों की सूची बनाई गई है. जिन पर एमपीडीए, तडीपारी सहित नाना प्रकार के एक्शन पुुलिस बल अतिशीघ्र लेने जा रहा है. जिसमें शीघ्र बॉन्ड लिखवाए जाएंगे. वही कुछ बदमाशों को थोडे समय के वास्ते जिला बदर (तडीपार) भी किया जा सकता है. संपूर्ण प्रक्रिया पुलिस पूर्ण कर रही है.
इन बदमाशों का समावेश
अमरावती मंडल को मिली जानकारी के अनुसार गत 5 वर्षो का रिकॉर्ड खंगाला गया. जिसके बाद करीब 400 अपराधियों की लिस्ट बनाई गई है. जिसमें दफा 302, 307 और 324 के दो से अधिक मामले रहने के साथ रॉबरी, मारामारी करने वाले आरोपी शामिल है. दोनो डीसीपी सागर पाटील और गणेश शिंदे को जिम्मा दिया गया है.
ऐसी होगी प्रक्रिया
सूत्रों ने दैनिक अमरावती मंडल को बताया कि लिस्ट एसीपी को दी गई है. वे अपनी जांच पडताल कर उसे आगे डीसीपी के पास भेजेंगे. जोेन 1 के थानों की सूची सागर पाटील और जोन 2 के थानों की गुंडा एलिमेंट की सूची गणेश शिंदे के पास जाएगी. वे उस पर और जांच पडताल कर संपूर्ण ब्यौरा लेंगे. बदमाशों पर कितने संगीन मामले हैं. उन पर क्या कार्रवाई हुई है. अभी वे कहां है, क्या कर रहे हैं. इन सब बातों की तस्दीक के बाद रिपोर्ट सीपी टेबल पर जाएगी.
लिखवाए जाएंगे बॉन्ड
सूत्रों ने यह भी बताया कि कुछ नामी बदमाशों पर एमपीडीए की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है. आज कल में आर्डर जारी हो सकते हैं. बुधवार शाम आर्डर जारी हुई थी. ऐसे ही कुछ हिस्ट्री शीटर कुछ समय के वास्ते तडीपार किए जाएंगे. वही अनेक आरोपियों को बॉन्ड लिखकर देना होगा, जिसमें वे आइंदा गुंडागर्दी नहीं करने की बात लिखकर देंगे. प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अनेक पर होने की संभावना खाकी सूत्रों ने दैनिक अमरावती मंडल से चर्चा में व्यक्त की.