मनसे ने जारी की 27 प्रभागों के 50 संभावित प्रत्याशियों की सूची
आगामी चुनाव के मद्देनजर विभागीय कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक
अमरावती/दि.8– महानगर पालिका के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विभागीय कार्यालय में आज पार्टी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें चुनाव लडने के इच्छुकों के नामों पर चर्चा करने के साथ-साथ चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर चर्चा की गई.
मनसे के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू उंबरकर की अध्यक्षता में आयोजीत इस बैठक में पार्टी के महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे ने अमरावती शहर की समस्याओं के साथ-साथ विगत पांच वर्षों के दौरान पार्टी द्वारा शहर में किये गये कामों को लेकर विस्तार के साथ जानकारी प्रस्तुत की. साथ ही सभी मनसे सैनिकों को आगामी चुनाव जीतने के लिए अभी से काम पर जुट जाने का आवाहन भी किया. इस समय पार्टी के पास प्राप्त आवेदनों के आधार पर पार्टी द्वारा 33 में से 27 प्रभागों के लिए 50 इच्छुक व संभावित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी की गई.
इस बैठक में पार्टी के जनहित संगठक प्रवीण डांगे, शहराध्यक्ष गौरव बान्ते, मनविसे के जिलाध्यक्ष धीरज तायडे, शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे, कामगार सेना सचिव विक्की थेटे, शहर उपाध्यक्ष सचिन बावनेर, सुरेश चव्हाण, नितेश शर्मा, मयंक ताबुसकर, शहर सचिव बबलू आठवले, निखिल बिजवे, राजेश धोटे, रोशन शिंदे, अजय महल्ले, राजेश पाठक, ओम पांडे, महिला जिलाध्यक्ष रिना जुनघरे, शहराध्यक्ष वृंदा मुक्तेवार, शहर उपाध्यक्ष संगीता मडावी, छाया रायबोले, निर्मला बोडे, तृप्ती पानसरे, सूरज बरडे, सागर शेंडे, श्याम ढोकणे, अनुराग जयस्वल, पप्पू सांगले, विशाल चव्हाण, पवन बोेंडे, अमन मडावी सहित अनेकों पदाधिकारी व मनसे सैनिक उपस्थित थे.
* पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की प्रभागनिहाय सूची
प्रभाग क्रमांक 1 शेगांव-रहाटगांव – पंकज मुंडे, अनिता जोग, महेेंद्र तराल
प्रभाग क्रमांक 2 तपोवन – ओम पांडे, छाया रायबोले
प्रभाग क्रमांक 3 संत गाडगेबाबा – वंदना किल्लेकर
प्रभाग क्रमांक 4 नविन कॉटन मार्केट – शैलेश सूर्यवंशी
प्रभाग क्रमांक 5 नवोदय विद्यालय – धीरज तायडे
प्रभाग क्रमांक 8 विलास नगर – सुरेश चव्हाण, रोशन शिंदे
प्रभाग क्रमांक 9 रामपुरी कैम्प – निखिलेश रामरख्यानी
प्रभाग क्रमांक 10 जोग स्टेडियम – छाया रायबोले, अजय महल्ले, राजेश पाठक
प्रभाग क्रमांक 12 वडाली – संगीता मडावी, राम कालमेघ
प्रभाग क्रमांक 14 रूक्मिणी नगर – भूषण फरतोडे
प्रभाग क्रमांक 15 बेलपुरा – राजेश धोट
प्रभाग क्रमांक 16 अंबापेठ – रिना जुनघरे, पवन लेंडे, नितेश शर्मा
प्रभाग क्रमांक 17 मोरबाग – अमर करेसिया प्रभाग क्रमांक 19 पठानपुरा – सागर कोपरकर
प्रभाग क्रमांक 21 गडगडेश्वर – रावेल गिरी, सचिन बावनेर, विशाल चव्हाण
प्रभाग क्रमांक 22 सराफा – निखिल बिजवे
प्रभाग क्रमांक 23 बुधवारा – संतोष बद्रे, बबलु आठवले, वृंदा मुक्तेवार
प्रभाग क्रमांक 24 एचवीपीएम – सचिन बावनेर, ऋग्वेद करूले, सारंग भोयर, प्रतीक्षा तोटे
प्रभाग क्रमांक 25 राजापेठ – हर्षल ठाकरे
प्रभाग क्रमांक 26 किरण नगर – सूरज बहादुरकर, मयूर कडू, वेदांत तालन
प्रभाग क्रमांक 27 बेनोडा – रूद्र तिवारी, विनय हांडे, अतुल चिखले, सीमा इंगलेकर
प्रभाग क्रमांक 28 जेवड नगर – प्रवीण डांगे, मनीष दीक्षित
प्रभाग क्रमांक 29 साईनगर – प्रवीण संगवई
प्रभाग क्रमांक 30 पश्चिम बडनेरा – ऋषी मिलके
प्रभाग क्रमांक 31 सूतगिरणी – अजय मोकलकर, गोकुल टाकसाले
प्रभाग क्रमांक 32 पूर्व बडनेरा – गौरव बानते
प्रभाग क्रमांक 33 आठवडी बाजार – राजेंद्र देवडा