* एचवीपीएम, फ्रेजरपुरा, जोग स्टेडियम की सुची सबसे सस्ती
* प्रारुप वोटर लिस्ट खरीदने उमड रही कार्यकर्ताओं की भीड
* मनपा व झोन कार्यालयों में बिक्री शुरु
अमरावती/दि.23- मनपा चुनाव के लिए नये 33 प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट आज जाहीर हो गई. यह प्रारुप वोटर लिस्ट मनपा के मुख्य चुनाव कार्यालय समेत सभी झोन कार्यालयों में उपलब्ध की गई है. 1 रुपया प्रति पेज के हिसाब से वोटर लिस्ट की बिक्री मनपा द्बारा शुरु की गई है. यह प्रारुप वोटर लिस्ट खरीदने के लिए सभी पार्टीयों के कार्यकर्ताओं की भीड उमडना भी शुरु हो गया है. जिसके तहत प्रभाग क्रमांक 28 दस्तुर नगर-जेवड की सुची सबसे महंगी है. यह सुची 1 हजार 115 रुपए में उपलब्ध है, वहीं सुतगिरणी प्रभाग के वोटर लिस्ट के लिए 1 हजार 90 रुपए देने पड रहे है. सबसे सस्ती वोटर लिस्ट प्रभाग क्रमांक 24 एचवीपीएम प्रभाग की है. इस वोटर लिस्ट के लिए 550 रुपए का भुगतान करना है. फे्रजरपुरा, जोग स्टेडियम प्रभाग की वोटर लिस्ट 610 रुपए में उपलब्ध कराई गई है. उसी प्रकार अन्य प्रभागों की वोटर लिस्ट के लिए औसतन 755 से 850 रुपए देने पडेंगे.
मनपा चुनाव लढने इच्छूक प्रत्याशियों को जिस घडी की प्रतिक्षा थी, वह समय आ गया है. अब सभी इच्छूक प्रत्याशी अपने-अपने प्रभाग में कितने वोटर है, प्रभाग के कुछ वोटर इधर-उधर तो नहीं हुए है, इसकी पडताल में जुट गये है. जिसके लिए मनपा से प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट की खरीदी की जा रही है. प्रत्येक उम्मीदवार अपने व बगल वाले प्रभाग की लिस्ट भी खरीद रहा है. ताकि अपने प्रभाग के नाम बगल वाले प्रभाग में गये हो, तो उस पर आक्षेप दाखिल कर वोटर सुची में सुधार किया जाए. मनपा के चुनाव अधिकारी ने बताया कि, मनपा द्बारा आज से ही सभी झोन कार्यालयों में भी प्रारुप वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई गई है. शुरुआत में प्रत्येक प्रभाग के 10 बंच बिक्री के लिए उपलब्ध किये गये. जैसे-जैसे डिमांड आएंगी, वैसे-वैसे वोटर लिस्ट का प्रिंटींग किया जाएंगा. 1 रुपया प्रति पेज के हिसाब से वोटर लिस्ट की पेज निहाय कीमत मनपा चुनाव विभाग ने निर्धारित की है.