अमरावती

स्वच्छतागृह का लाभ लेनेवाले पात्र लाभार्थियों की सूची दी जाए

प्रहार जनशक्ति पार्टी ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ३ – स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान अंतर्गत अमरावती मनपा के दायरे में आनेवाले ५ जोन क्षेत्र में स्वच्छतागृह निर्माण का लाभ लेनेवाले पात्र लाभार्थियों की जोन निहाय सूची उनके नाम और पत्ते के साथ दिलाने की मांग की प्रहार जनशक्ति पार्टी के चंदु खेडकर ने की है. निवेदन में बताया गया कि स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान अंतर्गत मनपा की ओर से नागरिको के लिए स्वच्छतागृह बनाकर दिए गये है. इसमें भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. इसलिए इसका ऑडिट किया जाए. वहीं जोन निहाय पात्र लाभार्थियों की सूची नाम और पत्ते के साथ दी जाए.

Back to top button