अमरावतीमुख्य समाचार

10 पुलिस थानों में बनाई टॉप-20 अपराधियों की लिस्ट

191 आरोपियों की सूची सीपी रेड्डी को पेश

अमरावती/ दि.31 – अमरावती शहर के नए पुलिस आयुक्त नवनीचंद्र रेड्डी ने अपना पदभार संभालते ही शहर के सभी 10 पुुलिस थाना क्षेत्रों में पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाले टॉप-20 संगीन अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश जारी किया था. जिसके चलते सभी पुलिस थानों व्दारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अपराधियों की सूची तैयार की गई. जिसके चलते कुल 191 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सूची शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के सामने पेश की गई है.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की कमान संभालते ही शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अमरावती शहर को अपराध व अपराधियों से मुक्त करने का ऐलान किया. साथ ही शहर के सभी पुलिस थानों को अपने-अपने पुलिस थाना क्षेत्रों में रहने वाले गुंडे-बदमाशों, कुख्यात अपराधियों तथा वरली मटका अड्डा चलाने वालों को अपने सामने लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया था. साथ ही जो अपराधी सीपी ऑफिस में पेशी के लिए पहुंचे, उन सभी को सीपी रेड्डी ने अमरावती शहर में सुधरकर रहने या फिर शहर छोड देने की सख्त ताकीद दी. इसके अलावा शहर को अपराध मुक्त करने के लिहाज से अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने हेतु सभी थानेदारों को अपने-अपने पुलिस थानों के रिकॉर्ड पर रहने वाले टॉप-20 अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश जारी किया. जिसके चलते सभी थानेदार काम पर लग गए और डीबी स्क्वाड को सक्रीय करते हुए अपने अपने थानों के रिकॉर्ड पर रहने वाले संगीन अपराधियों की सूची तैयार की गई. जिसे आज सीपी रेड्डी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. शहर के सभी 10 पुलिस थानों व्दारा सीपी रेड्डी को कुल 91 अपराधियों की सूची सौंपी गई है. अब इन अपराधियों के खिलाफ सीपी रेड्डी व्दारा क्या कदम उठाए जाते है, इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.

थाना निहाय अपराधियों की संख्या
राजापेठ – 20
कोतवाली – 20
खोलापुरी गेट – 20
भातकुली – 15
गाडगे नगर -20
नागपुरी गेट – 16
वलगांव – 20
फे्रजरपुरा – 20
नांदगांव पेठ – 20
बडनेरा – 20
कुल – 191

Related Articles

Back to top button