अमरावती

गाना सुनना महंगा पडा

प्लेअर में पेनड्राइव लगाते समय ट्रक व टवेरा आपस में भिडे

* छह लोगों की मौत, पांच पर इलाज जारी
अमरावती/ दि.29 – कभी कभी शौक भी जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसी ही एक घटना में संगीत सुनना काफी महंगा पडा. नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के नांदगांव पेठ-रहाटगांव रिंगरोड पर टवेरा चालक अपने वाहन के प्लेअर में पेनड्राइव लगा रहा था. परंतु इस समय उसका वाहन से संतुलन छूट गया और सामने से आ रहे ट्रक से टवेरा वाहन जा भिडा. इस भीषण सडक दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से अब तक 6 लोगों मौत हो चुकी है. जबकि पांच लोगों पर इलाज जारी है. गाने सुनने के चक्कर में सडक दुर्घटना होने की जानकारी घायलों के बयान से स्पष्ट हुई है, ऐसी जानकारी थानेदार प्रवीण काले ने दी.
कार चालक व मालिक रोशन रमेश आखरे (26) सहित सुभाष भाउराव पोकले (60), प्रतिभा सुभाष पोकले (50), विजय भाउराव पोकले (55, तीनों अंजनगांव बारी निवासी), कृष्णा सचिन गाडगे (8, सिरजगांव कसबा) व गजानन संतोषराव दारोकार (45, जरूड) की मौके पर ही मौत हो गई. वही ललीता विजय पोकले (50), सुरेश भाउराव पोकले (58, अंजनगांव बारी), संगीता गजानन दारोकार (35, जरूड), रश्मी सचिन गाडगे (35) व पिहू सचिन गाडगे (6 माह, सिरजगांव कसबा) बुरी तरह घायल हो गये. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य करना शुरू किया तथा सभी घायलों को इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भरती करवाते हुए सभी शवों को पोस्टमार्टम हेतु शवागार भिजवाया गया. फिलहाल पांच घायलों पर इलाज जारी है.

Related Articles

Back to top button