अमरावती

प्रमोद पोकले के भक्तिगीत गायन से मंत्रमुग्ध हुए श्रोतागण

गुरुसिद्धी संगीत विद्यालय में गुरुपूर्णिमा मनाई

* गुरुपूजन समारोह के उपलक्ष्य में आयोजन
तिवसा/दि.13- गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के पवित्र इरादे से दूरदर्शन और आकाशवाणी कलाकार पं. रघुनाथ कर्डीकर गुरुजी की प्रमुख उपस्थिति में स्थानीय गुरुसिद्धी संगीत विद्यालय में गुरुपूजन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मां सरस्वती एवं राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की छवि का पूजन किया गया. इस उपलक्ष्य पर दूरदर्शन और आकाशवाणी कलाकार प्रमोद पोकले व बडनेरा के साथियों द्वारा भक्तिगीत गायन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
गुरुपूजन समारोह के पावन कार्यक्रम के तुरंत बाद प्रमोद पोकले का भक्ति गायन प्रारंभ हुआ. शुरुआत में प्रमोद पोकले ने गुरुस्तुति गाकर, संत एकनाथ महाराज के अभंग के साथ भक्तिगीत गायन की सुुरुआत की. तत्पश्चात राष्ट्रसंत श्रीतुकडोजी महाराज द्वारा रचित अभंग और भजनों की एकसे बढकर एक प्रस्तुति कर, संत कबीरदास, संत सोहिरोबा, संत ज्ञानेश्वर, संत तुकाराम और संत नामदेव की भक्ति रचनाएँ प्रस्तुत करके लोकप्रिय भैरवी ‘या झोपड़ीत माझ्या’ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस भक्तिमय माहौल में दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये थे. उनके साथ तबले पर उस्ताद प्रशांत दुधे, संवादिनी पर प्रोफेसर सुनील इंगोले और गणेश खंडार, प्रज्वल वांगे और प्रज्वल हिरडे जैसे साथी कलाकारों ने ताल और गायन पर उनका साथ दिया. इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक बलदेवराव इंगोले, पं. ज्ञानेश्वर बालपांडे, तालमणि प्रह्लाद माहुलकर, माधव कर्डीकर, तबला नवाज सौरभ कर्डीकर, प्रदीप घुरडे, नितिन कुबड़े, विलास धुर्वे, राज वानखड़े, माधुरी गायकवाड, स्नेहांशु हेंडवे, पार्वती इंगोले के साथ स्थानीय युवा और वृद्ध महिलाएं एवं नागरिक उपस्थित थे. प्रोफेसर वैष्णवी काजलकर ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि धार्मिक इंगोले, संकेत बंड, रोणित कडू, सागर मुंदाने, प्रणव कुबडे, मनोज राउत, दर्शन ठोंबरे, मोहन ढेवले और उपदेश इंगोले ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक प्रयास किया.

 

 

Related Articles

Back to top button