अमरावती

अपार्टमेंट के गैलरी से गिरे साहित्यकार की मौत

अकोला के शास्त्री नगर की घटना

अमरावती/दि.10 – साहित्य क्षेत्र में बडा नाम रहने वाले मार्तंडराव माली कल सुबह उनके अपार्टमेंट की गैलरी में घुम रहे थे. इस समय सर्विस गली में गिरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जिससे साहित्य क्षेत्र में शोक की लहर है. वे मराठा संघ के सक्रीय पदाधिकारी थे. उन्होंने आत्महत्या की ऐसी संभावना भी व्यक्त की जा रही है, मगर यह बात फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पायी.
शास्त्री नगर में रहने वाले साहित्यीक मार्तंडराव माली की कुछ दिनों से तबीयत ठिक न होने के वे अस्पताल में भर्ती थे. स्वास्थ्य ठिक होने के कारण वे आठ दिन पहले घर आये. रोजाना वे अपार्टमेंट की गैलरी में घुमने जाते थे. सुबह के वक्त वे घुमने गए, परंतु अपार्टमेंट के पीछे सर्विस गली में उनकी लाश पडी दिखाई दी. कुछ लोगों ने उनकी मृत्यु पर संदेह व्यक्त किया, कुछ लोगों ने चक्कर आने के कारण गिरने और कुछ लोगों ने आत्महत्या करने का संदेह किया. कई सेवा संघ के कार्यक्रम में उनका सक्रीय सहभाग था. मराठा सेवा संघ को सक्रीय करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की, इस वजह से काफी नाम है. मृत्यु की खबर मिलते ही मराठा सेवा संघ के पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में वहां पहुंचे. अकोला जिला ही नहीं बल्कि मार्तंडराव का नाम राज्य के साहित्य क्षेत्र में काफी बडा है. उन्होंने कई कविता के पुस्तकें लिखी. साहित्य क्षेत्र में उनका सम्मानजनक नाम है.

Related Articles

Back to top button