साहित्यीक खाडे, वडतकर व महल्ले को किया सम्मानित
रोटरी मीडटाउन का साहित्यीकों का सम्मान उपक्रम
अमरावती प्रतिनिधि/दि.27- रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मीडटाउन ने कला, साहित्य व सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए रोटरी कलादालन यह उपक्रम शुरु किया है. इसके अंतर्गत हर महिने इस वर्ष प्रकाशित हुए ग्रंथ निर्मिति में योगदान देने वाले लेखक, कवी व प्रकाशकों का सम्मान करने का निर्णय लिया है. विदर्भ साहित्य संघ के वर्धापन दिन से साहित्यीकों का सम्मान यह उपक्रम शुरु हुआ. यूनेस्को व्दारा घोषित किये 23 अप्रैल इस विश्व ग्रंथ दिन पर इस उपक्रम का समापन होगा. इसके चलते रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मीडटाउन व्दारा स्व. डॉ.जुगलकिशोर सिकची रोटरी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक निर्मिति में योगदान देने पर हाल ही में प्रकाशित हुए पुस्तकों के लेखक व प्रकाशक संजय महल्ले, वन्यजीव प्रेमी व पक्षीमित्र डॉ.जयंत वडतकर, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के सचिव व लेखक शेषराव खाडे का रोटरी अमरावती मीडटाउन के अध्यक्ष विनायक कडू तथा रोटरी कला दालन के मार्गदर्शक डॉ.राधेश्याम सिकची, सुनील चिमोटे, शशिप्रभा काले के हस्ते मानपत्र व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मीडटाउन के अध्यक्ष विनायक कडू ने रोटरी क्लब सामाजिक सेवा कार्य में ग्रस्थान पर है. रोटरी कलादालन इस उपक्रम व्दारा साहित्य, कला व सांस्कृतिक क्षेत्र में रोटरी योगदान देगा, ऐसा कहा. इस अवसर पर कवियत्री डॉ.शोभा रोकडे ने भी मार्गदर्शन किया. मंच पर रोटरी क्लब के सचिव डॉ.सतीश अग्रवाल व आशिष गाताडे आदि मंच पर थे तथा कार्यक्रम में नंदकिशोर काले, जयंत गगलानी, डॉ.मंदा नांदुरकर, अलका सप्रे, कल्पना विघे, आर.एस.तायडे, ठुसे, किरण मोरे, वर्षा वडतकर, सीमा जाजोदिया, अर्चना ढवले, डॉ.सरिता कडू आदि उपस्थित थे.