अमरावती

साहित्यिक, कवी, लेखक व मेधावी छात्रों का सत्कार

आरंभ बिंदू ग्रंथ का प्रकाशन

अमरावती/ दि.4– अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की ओर से भारतीय आजादी के अमृत महोत्सव पर स्थानीय अभियंता भवन में आरंभ बिंदू काव्य संग्रह के प्रकाशन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान साहित्यिक, कवी, लेखक और मेधावी छात्रों का सत्कार भी किया गया.
इस अवसर पर स्वागताध्यक्ष रामसाहब चव्हाण, प्रा.ए.नरेंद्र अगमे, शिवाजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजय खडसे, नागपुर के वरिष्ठ साहित्यिक लोकनाथ यशवंत, अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मुलन समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एड.गणेश हलकारे, पूर्व शिक्षामंत्री वसंतराव पुरके, हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कृत डॉ.विनायक तुमराम, प्रसिध्द नाट्यकर्मी प्रा.डॉ.मंगेश बनसोड उपस्थित थे.
इस दौरान एड.गणेश हलकारे के हाथों आरंभ बिंदू काव्य संग्रह का लोकार्पण किया गया. संचालन पुसद के प्रा.डॉ.रवि प्रकाश चापके ने किया. आभार प्रा.शरद जवंजाल ने माना. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रा.डॉ.बी.टी.अंभोरे, प्रा.डॉ.लता जावले, प्रा.अशोक थोरात, प्रा.डॉ.भोजराज चौधरी, विजय वानखडे, एड.राजेंद्र सायरे, प्रो.नरेंद्र अगमे, अनुराग खडसे, प्रा.डॉ.नरेंशचंद्र काठोले, प्रा.डॉ.सुभाष सिरसाट, एड. सिध्दार्थ गायकवाड, प्रदीप चौधरी, अनंतराव देशमुख,प्राचार्य डॉ.प्यारेलाल सूर्यवंशी, प्रा.डॉ.अशोक भोरजार, प्राचार्य डॉ.गोपाल वैराले, प्राचार्य डॉ.उध्दव जाणे, प्रा.डॉ.बंडू उर्फ प्रफुल्ल गवई, प्रा.डॉ.कमलाकर पायस, प्रा.डॉ.दिलीप सूर्यवंशी, प्रा.संघदीप मोहोड, प्रा.नवले सर, डॉ.निलेश रावलानी, एड.राम निस्ताने, एड.भूषण कोकाटे, गजानन तायडे, एड.कृष्णा पाटील, निलू चरपे, प्रा.संजय जिचकार, प्रा.डॉ.मनोज सहारे, गोपाल उताने आदि ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button