अमरावती

चपराशीपुरा शाला से साहित्य चोरी

एक्सल इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल की घटना

अमरावती/दि.26 – फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले एक्सल इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल के अज्ञात चोरों ने साहित्य चुरा लिये. यह घटना 23 जून को घटीत हुई. फरियादी शोएब खान उर्फ असदउल्ला खान (45, पैराडाइज कॉलोनी) यह एक्सल इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल में प्राचार्य के रुप में कार्यरत है. 24 जून को शाला में देखरेख के लिए आये तब उन्हें शाला के सामने का लोहे का गेट खुला दिखा. उन्होंने शाला के परिसर का मुआयना किया तब परिसर में रखा हुआ भंगार साहित्य जिसमें लोहे के टेबल, होल्टेज वायर, कुलर, वाशिंग मशीन, रिवायलिंग चेअर 3, स्पेल पाइप कुर्सी तथा शाला के सामने का सीसीटीवी कैमेरा इस तरह कुल 6 हजार 500 रुपयों का माल अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. इस घटना की शिकायत फरियादी शोएब खान ने फ्रेजरपुरा पुलिस में दी. पुलिस ने प्राचार्य की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button