इमारत निर्माणकार्य मजदूरों को साहित्य वितरित
कामगारों ने माना विधायक भुयार का आभार

शिविर में 200 कामगारों की गई स्वास्थ्य जांच
मोर्शी-दि.24 इमारत निर्माणकार्य एवं अन्य कामगारों की सुरक्षा,स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी उपाय योजना प्रदान करने के उद्देश्य से विधायक देवेन्द्र भुयार के माध्यम से राज्य शासन की कल्याणकारी योजना का उपक्रम मोेर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चलाया गया.
इस उपक्रम के माध्यम से मोेर्शी के कामगार भवन में विधायक देवेन्द्र भुयार के हाथों 200 इमारत व अन्य बांधकाम मजदूरों को अत्यावश्यक वस्तु जैसे प्लास्टिक चटई, मच्छरदानी,सोलर टॉर्च, टिफिन, पानी की बोतल, सॅक व पेटी वस्तु वितरित की गई व 200 मजदूरों की स्वास्थ्य जांच कर 15 प्रकार की टेस्ट निःशुल्क की गई.
इस अवसर पर विधाय देवेन्द्र भुयार के मार्गदर्शन में राकां के मोर्शी तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र जिचकार, कृषिउपज बाजार समिति के संचालक प्रकाश विघे, नगरसेवक डॉ. प्रदीप कुर्हाडे, राकांपा के तहसील उपाध्यक्ष रुपेश वालके, शहर अध्यक्ष अंकुश घारड, रुपेश मेश्राम, मयुर राऊत, पूर्व उपाध्यक्ष मोहन मडघे, राजेश ठाकरे, पप्पू पठान, शुभम पकडे, विलास ठाकरे, गजानन वानखडे, शुभम तिडके आदि उपस्थित थे.
मोर्शी के कामगार भवन में इमारत व अन्य निर्माणकार्य कामगार स्वयं के नाम पंजीकृत कर सकते हैं. इसके लिए 90 दिन काम करने का प्रमाणपत्र, बर्थ सर्टिफिकेट, रहिवासी दाखला, फोटो सहित पहचान पत्र,बैंक पासबुक की झेरॉक्स, पासपोर्ट आकार के तीन फोटो आवश्यक है. वरुड के किसान भवन कार्यालय में कार्यालयीन समय में कोई भी कामगार पने नाम का पंजीयन करवा सकतेहैं. राज्य शासन द्वारा 28 योजना कामगारों के लिए फिलहाल कार्यरत होकर इसका लाभ लेने का आवाहन विधायक देवेन्द्र भुयार ने किया